Delhi News: किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने चार स्कूलों की रखी आधारशिला
- शिक्षा-स्वास्थ्य पर सिर्फ 4 फीसदी खर्च करती है केंद्र सरकार’: केजरीवाल
Delhi News: नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में चार स्कूलों की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग दिल्ली में स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक आदि बना रहे हैं। लोगों को मुफ्त बिजली पानी दे रहे हैं। इसलिए भाजपा हमारे पीछे पड़ी है। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने ईडी, सीबीआई सबको हमारे पीछे छोड़ दिया है, लेकिन हम झुकने या डरने वाले नहीं हैं बस आप लोग अपना आशीर्वाद बनाए रखना। इस दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं।
Delhi News:
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक अस्पताल का उद्घाटन करने जाते हैं तो दूसरी पार्टी के लोग हमारी हाय-हाय करने पहुंच जाते हैं। दिल्ली में एक समय स्कूलों की इतनी बुरी हालत थी कि गरीबों को मजबूरी में सरकारी स्कूल में भेजना पड़ता था। प्राइवेट स्कूल में भेजने की हैसियत नहीं थी।
केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज ये लोग हमारे पीछे पड़े हुए हैं। भ्रष्टाचार के आरोप में मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया। आज इन लोगों ने सारी एजेंसियों को संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन के पीछे छोड़ दिया। उनका क्या कुसूर है? सिसोदिया का कुसूर है कि वह अच्छे स्कूल बना रहे थे। सत्येंद्र जैन अच्छे अस्पताल बना रहे थे। इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। इन्होंने सारे षड्यंत्र रच लिए लेकिन उन्हें झुका नहीं सके। उन्होंने कहा कि स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक तो बनते रहेंगे, भले ही केजरीवाल को जेल में डाल दो।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किराड़ी में स्कूल फाउंडेशन के मौके पर डीडीए और शिक्षा विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने इसे संभव बनाया है. सीएम केजरीवाल ने कहा ‘केंद्र सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य पर केवल 4 प्रतिशत खर्च कर रही है और हम दिल्ली सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य पर 40 प्रतिशत खर्च कर रहे हैं. मैं दिल्ली के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा दिलाने पर हमेशा काम करता रहूंगा.’ कच्ची बस्ती के लोग हमेशा राजनीति का शिकार होते रहे हैं. आज हम कच्ची कॉलोनियों में 5000 सड़कें बना रहे हैं. पिछले 75 साल में कच्ची कॉलोनी और केराई के लिए किसी पार्टी ने ऐसा नहीं किया.’
केजरीवाल ने भाजपा को घेरा
किराड़ी विधानसभा के रोहिणी में स्कूलों के उद्घाटन के मौके पर सीएम केजरीवाल ने बीजेपी को घेरते हुए कहा, ‘ ये जो मर्जी षड्यंत्र कर लें हमारे खिलाफ, कुछ नहीं होने वाला है और मैं भी डटा हुआ हूं इनके खिलाफ। मैं भी नहीं झुकने वाले। ये कहते हैं बीजेपी में आ जाओ हम छोड़ देंगे। मैंने कहा, बिल्कुल नहीं आऊंगा बीजेपी में, कतई नहीं आऊंगा बीजेपी में। क्यों आ जाऊं बीजेपी में? बीजेपी में चले जाओ तो सारे खून माफ। हमने क्या गलत किया है। हम अस्पताल ही तो बनवा रहे हैं, स्कूल ही तो बनना रहे हैं, पानी का ही इंतजाम तो कर रहे हैं और सीवर ही तो ठीक करा रहे हैं, क्या गलत काम कर रहे हैं?’
भीड़ में केजरीवाल के खिलाफ लगे नारे तो
रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। यहां उनके साथ दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी भी नजर आईं। किराड़ी विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद जैसे ही सीएम केजरीवाल मंच पर अपनी बात कहने के लिए आए तो भीड़ में मौजूद कुछ लोग उनके खिलाफ नारे लगाने लगे। इस पर केजरीवाल ने मुस्कुराते हुए उन्हें जवाब दिया और अपनी बात रखी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें भीड़ के बीच कुछ लोग सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आवाज बुलंद करते नजर आ रहे हैं।
Delhi News: