Delhi News: मुख्यमंत्री केजरीवाल से उनकी पत्नी सुनीता और सांसद राघव चड्ढा ने की मुलाकात
Delhi News: नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बुधवार को उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आआपा) सांसद राघव चड्ढा ने मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक दोपहर 1:00 बजे आगंतुक कक्ष में दोनों ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की। जेल नियमों के अनुसार एक कैदी सप्ताह में दो बार दो लोगों से जेल में मुलाकात कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें अपने परिवारजनों से रोज 5 मिनट बाद करने की भी अनुमति होती है।
Delhi News:
मुख्यमंत्री केजरीवाल अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद रविवार को वापस तिहाड़ जेल पहुंचे थे। उन पर शुगर के मरीज होने के कारण दो डॉक्टर लगातार निगरानी करते हैं और उन्हें नियमित तौर पर इंसुलिन का टीका दिया जाता है। सूत्रों ने बताया है कि कल आए लोकसभा चुनाव के नतीजे को दिनभर मुख्यमंत्री ने अपनी सेल में मौजूद टीवी पर देखा। आज राघव चड्ढा शाम को विपक्ष के इंडी गठबंधन की बैठक में शामिल हुए थे। आज ही दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्याय हिरासत को 16 जून तक के लिए बढ़ा दिया है।
Delhi News: