Delhi News: नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सर्दी में होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए केंद्र सरकार से एक बार फिर कृत्रिम बारिश का प्रस्ताव दिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण के आपातकालीन उपायों के तहत कृत्रिम बारिश कराने के लिए सभी विभागों की बैठक बुलाने की मांग केंद्र से की है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि नवंबर आने में अब कुछ दिन रह गए हैं। इसलिए सभी आवश्यक तैयारियां करनी चाहिए। गोपाल राय ने इससे पहले 30 अगस्त को भी केंद्रीय पर्यावरण मंत्री पत्र लिखकर कृत्रिम बारिश के लिए विभागों के साथ बैठक कराने की मांग की थी।
Delhi News:
गुरुवार को लिखे पत्र में राय ने कहा कि दिल्ली में नवंबर की शुरूआत से प्रदूषण की स्थिति घातक स्तर तक पहुंच सकती है। पिछले साल दिल्ली सरकार ने प्रदूषण का स्तर बहुत घातक होने पर कृत्रिम बारिश का प्रस्ताव किया था। आईआईटी कानपुर की ओर से इस संबंध में एक विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया था, जिसमें बताया गया था कि दिल्ली में कैसे कृत्रिम बारिश को संभव किया जा सकता है। उसी प्रस्तुतिकरण से यह बात भी सामने आई कि कृत्रिम बारिश के लिए केंद्र सरकार के कई विभागों से पहले अनुमति लेनी आवश्यक होगी।
गोपाल राय ने कहा कि अगस्त में लिखे गए पत्र में वे प्रस्तुतिकरण भी भेज चुके हैं। इसलिए अब इस पर जल्द से जल्द फैसला लेना चाहिए, क्योंकि इसमें पहले ही एक महीने से ज्यादा की देर हो गई है। उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से आग्रह किया है कि कृत्रिम बारिश को लेकर सभी संबंधित विभागों के साथ जल्द बैठक बुलाई जाए। इसमें घातक प्रदूषण की रोकथाम के लिए आपातकालीन उपायों के तहत दिल्ली में कृत्रिम बारिश पर फोकस किया जाए।