Delhi News:केंद्र ने दिल्ली की जनता के अधिकार छीन लिए: केजरीवाल

Delhi News: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में शुक्रवार को दिल्ली सर्विस एक्ट पर चर्चा हुई। इसमें आम आदमी पार्टी के विधायकों से लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। हालांकि एक्ट पर चर्चा को लेकर विपक्ष के विधायकों ने कड़ा एतराज जताया। भाजपा सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री ऊलजलूल बातें बोलते हैं। वह दिल्ली की जनता से संबंधित मुद्दे पर कभी नहीं बोलते।

अब भाजपा एक नया रथ लेकर चली है और इस रथ में तीन घोड़े हैं ईडी, सीबीआई और कैश
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ”गैर भाजपा शासित राज्यों को जीतने के लिए अब भाजपा एक नया रथ लेकर चली है और इस रथ में तीन घोड़े हैं ईडी, सीबीआई और कैश। पहले भाजपा के पास दो हथियार था या तो वह पैसे देते थे या सीबीआई, ईडी को सरकार गिराने के लिए इस्तेमाल करते थे। इन्होंने दिल्ली में दोनों हथियार इस्तेमाल किया लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।”
उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे विधायकों से संपर्क किया गया था। 25-25 करोड़ रुपये में भी हमारे विधायक नहीं बिके। फिर उन्होंने ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल किया। सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया। आज अगर मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन इनकी पार्टी में शामिल हो जाएं तो कल उनकी जमानत हो जाएगी। आगे मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि आदेश में लिखा है कि चुनी हुई सरकार के पास सभी शक्तियां होंगी लेकिन 11 मई के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने के लिए 19 मई की रात 10 बजे केंद्र सरकार अध्यादेश ले आई।

यह भी पढ़े : Ghaziabad News:दुकानदार हत्याकांड, सिर में बैट मारकर की थी हत्या, बोरे में बंद फेंक दिया था शव

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने कानून बनाकर दिल्ली की जनता के अधिकार छीन लिए हैं लेकिन मैं दिल्ली के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि आपके अधिकारों को वापस दिलाकर रहूंगा। हम किसी भी सूरत में दिल्ली में विकास कार्यों को रुकने नहीं देंगे। इसके साथ ही दिल्ली के सीएम ने यह भी कहा कि दुनिया में कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो केजरीवाल को झुका दे या तोड़ दे।
अरविंद केजरीवाल का कहना था कि दिल्ली में यह बिल इसलिए लाया गया, इसे समझने के लिए हमें कुछ वर्षों पीछे जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा- 2013 में जब राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी और 49 दिन में दिल्ली से भ्रष्टाचार खत्म हो गया। पुलिसकर्मियों ने चौराहों पर पैसे लेने बंद कर दिए, हमने 32 अधिकारियों को जेल भेजा तब पूरे देश में आम आदमी पार्टी की चर्चा शुरू हो गई। पूरे देश में लोगों के बीच आम आदमी पार्टी का माहौल बन गया था।

‘आप’ को खत्म करने में लग गया मोदी का पूरा तंत्र
केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब पूरे देश में ‘आप’ की चर्चा शुरू हुई तो मोदी जी बेचैन हो गए कि यह कहां से आ गया। साल 2014 में मोदी जी चुनाव जीते तो उन्हें चैन की सांस आई। फिर वह महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा जीते। पूरे देश में मोदी लहर थी लेकिन दिल्ली में चुनाव हुए तो 70 में से 67 सीटें आम आदमी पार्टी को मिलीं और मोदी जी महज तीन सीटों पर सीमटकर रह गए। दिल्ली के लोगों ने मोदी के रथ को रोक दिया इसलिए उनका पूरा तंत्र ‘आप’ को खत्म करने में लग गया।  केजरीवाल ने आगे कहा कि अब करिश्मा देखिए कि ऊपर वाले ने आम आदमी पार्टी को देश का तीसरा सबसे बड़ा राजनीतिक दल बना दिया। सबसे पहले साल 2015 में बिल लाकर एसीबी और सेवाओं पर अधिकार छीन लिए जिसे संविधान ने दिल्ली सरकार को दिया था। इसके पीछे इनका मकसद अधिकारियों पर दबाव बनाना और दिल्ली सरकार के काम को रोकना था। आखिरकार 8 साल के संघर्ष के बाद सुप्रीम कोर्ट के 5 सबसे बड़े जजों ने सुनवाई की। गहन विमर्श के बाद फैसला आया।

यहां से शेयर करें