Delhi News: उत्तरी चौबीसा गडरिया समाज का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन

Delhi News: । दिल्ली में उत्तरी चौबीसा गडरिया समाज के तत्वधान में वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य समाज की उन्नति कैसे हो एवं समाज में फैली कुरीतियो का समाधान के लिए विचार किया गया। जिसमें सामूहिक शादियों पर परिचर्चा हुई, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा पर विचार किया गया। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि पातंजलि योग धाम हरिद्वार अध्यक्ष स्वामी मेधानंद सरस्वती व केंद्रीय संस्कृति विश्वविद्यालय नई दिल्ली डिप्टी रजिस्ट्रार फाइनेंस में शशिकांत, प्रशासन वित्त भारतीय भाषा समिति शिक्षा मंत्रालय के सहायक कुल सचिव जेपी सिंह, रसायन शास्त्र डीटीयू तकनीकी विश्वविद्यालय के  प्रोफेसर अनिल कुमार, ओबीसी दिल्ली विश्वविद्यालय कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह बघेल ने अपने-अपने विचारों से युवाओं एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। गडरिया समाज के उन युवाओं का सम्मान भी किया गया

यह भी पढ़े : Noida News: लेफ्टिनेंट विजयंत थापर का जन्मदिन शौर्य दिवस के रूप में मनाया

 

जिन्होंने गत वर्ष दसवीं बारहवीं एवं उच्च शिक्षा में 75 परसेंट से अधिक अंक प्राप्त किये व उन युवाओं का भी सम्मान किया गया जिन्होंने गत वर्ष सरकारी नौकरियां ज्वाइन की है। समाज के दूर दराज से आए बुद्धिजीवियों ने भी अपने-अपने विचारों से सभा को संबोधित किया। इस मौके पर गणेश पाल,भरत सिंह, रामकिशन, तेजपाल, श्यामलाल, श्याम सुंदर, शिव कुमार, दर्वेश, मनोज, लक्ष्मण, लख्मीचंद, संदीप, हरि नारायण ,धर्मपाल, गिरवर सिंह पाल इंसा आदि मौजूद रहे अंत मे जलपान की सुंदर व्यवस्था की गई। मंच का संचालन श्यामसुंदर ने सुन्दरता से किया

यहां से शेयर करें