Delhi News: फर्जी तरीके से विदेश भेजने वाला एजेंट धरा
1 min read

Delhi News: फर्जी तरीके से विदेश भेजने वाला एजेंट धरा

Delhi News: । नदी के रास्ते भारत में दाखिल हुए बांग्लादेशी नागरिक का फर्जी दस्तावेज पर पासपोर्ट बनवाकर एजेंट ने उसे दुबई के रास्ते मालटा भेज दिया। वहां से डिपोर्ट कर उसे भारत भेज दिया गया। आरोपी यात्री से मिली जानकारी पर पुलिस ने एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि चार अगस्त को इस्तानबुल से अबू हसन शेख को डिपोर्ट कर आईजीआई एयरपोर्ट भेजा गया था। उसके पासपोर्ट पर पश्चिम बंगाल का पता था। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान बांग्लादेश निवासी मो. शाकिब हसन के तौर पर हुई। शाकिब ने बताया कि उसके रिश्तेदार ने एजेंट मीर अनोवर हसन के बारे में बताया था। मीर ने दो लाख रुपये में उसे भारतीय पासपोर्ट पर दुबई होते हुए मालटा भेजने का वादा किया था। 2021 में वह नदी के रास्ते भारत आया था। पश्चिम बंगाल में मीर ने उसका आधार कार्ड, पैन और जन्म प्रमाण पत्र बनवाया बनवाकर कोलकाता से पासपोर्ट बनाया। सितंबर 2021 में इस पासपोर्ट पर वह दुबई गया था। वहां लगभग नौ महीने काम करने के बाद वह दो साल के लिए मालटा चला गया। मई 2024 में उसने वीजा अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन किया, लेकिन यह अस्वीकार हो गया। पूछताछ में पता चला कि उसका पासपोर्ट कैंसल हो गया है। इसलिए उसे डिपोर्ट कर दिया गया। जानकारी के आधार पर पुलिस ने एजेंट मीर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कोलकाता में एयर टिकट और वीजा का दफ्तर चलाता है।

यह भी पढ़े : नोएडा में प्रोपार्टी मंहगी, कल से नई दरें होगी लागू, जानिए किस सेक्टर में क्या होगा रेट

 

यहां से शेयर करें