Delhi News: स्वाति मालीवाल के मुद्दा उठाने के बाद, सड़कों से कूड़ा साफ
1 min read

Delhi News: स्वाति मालीवाल के मुद्दा उठाने के बाद, सड़कों से कूड़ा साफ

Delhi News: दिल्ली के जनकपुरी क्षेत्र का औचक निरीक्षण करने के बाद राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने वहाँ की गंदगी, अव्यवस्थित कूड़े और जनता की समस्याओं पर गुस्सा जताया। उन्होंने बताया कि गंदगी इतनी ज्यादा है जिससे नागरिकों के लिए सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है। इतना ही नहीं, कूड़े के कारण सड़कें संकरी हो गई हैं और इससे लंबे ट्रैफिक जाम लग रहे हैं। लाखों लोग इस गंदगी में जीने को मजबूर हैं, और स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि प्रशासनिक लापरवाही से कैसे साल भर से कूड़ा मैन रोड पे पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया की वो प्रशासन से कई बार मदद मांग चुके है, पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

Delhi News:

निरीक्षण के बाद, सांसद स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट के माध्यम से दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय और दिल्ली सरकार को इस पर तुरंत संज्ञान लेने और आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा खुद को राजा समझते हो, अपनी तुलना श्रीकृष्ण से करते हो, आपके राज में गौमाता किस हाल में सड़कों पर कूड़ा खा रही है, कभी अपने महल से बाहर निकलकर झाँको। दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ये कूड़ा साफ करवाएं वरना इससे ज्यादा कूड़ा आपके घर के सामने फेंकने आएँगे। राज्यसभा सांसद के इस ट्वीट के बाद दिल्ली नगर निगम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में जेसीबी लगा के सफाई शुरू कर दी ।

इस पर स्वाति मालीवाल ने कहा की, मेरे दौरे के बाद घंटों के अंदर सोयी हुई एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय नींद से जागी और इलाके की साफ सफाई शुरू हो गई। महीनों से जनता नर्क में जी रही थी, आज एक दिन में काम हो गया। कहते हैं ना बहरों को सुनाने के लिए धमाके की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली साफ करो चलो, बहुत हो गई नौटंकी। नहीं करोगे तो ये सारा कूड़ा तुम्हारे घर के बाहर डालने खुद आऊँगी ।

रेल परिचालन भारत सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल: वैष्णव

Delhi News:

यहां से शेयर करें