महेश खिची मेयर और रविंद्र भारद्वाज को बनाया डिप्टी मेयर प्रत्याशी
Delhi News: नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने करोल बाग के देव नगर वार्ड से पार्षद महेश खिची को मेयर और किराड़ी के अमन विहार से पार्षद रविंद्र भारद्वाज को डिप्टी मेयर का प्रत्याशी बनाया है। प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए ‘आप’ दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि दोनों लोग आंदोलन के समय से ही आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं। जनता के बीच इनकी अच्छी पकड़ है। हमें पूरी उम्मीद है कि दोनों लोग एमसीडी में शुरू किए गए ‘आप’ सरकार के अच्छे कामों को आगे बढ़ाएंगे और जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मुफ्त बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, महिलाओं के लिए बस यात्रा जैसे काम करके दिल्लीवालों का दिल जीता है। एमसीडी में हुई हार से बौखलाई भाजपा ने आप को खत्म करने के लिए मनीष सिसोदिया के बाद सीएम केजरीवाल को झूठे केस में जेल भेज दिया।
Delhi News:
गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय और एमसीडी के प्रभारी दुर्गेश पाठक ने एमसीडी के मेयर व डिप्टी मेयर प्रत्याशी की घोषणा की। गोपाल राय ने कहा कि हर साल एमसीडी के मेयर का चुनाव होता है। इस साल रिजर्व कैटेगरी से मेयर का चुनाव होना है। आम आदमी पार्टी ने निर्णय लिया है कि इस बार आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर के प्रत्याशी महेश खिची होंगे। 45 वर्षीय महेश खिची करोल बाग विधानसभा के देव नगर वार्ड 84 से आम आदमी पार्टी के पार्षद हैं। महेश खिची लंबे समय से आम आदमी पार्टी के लिए काम करते रहे हैं।
डिप्टी मेयर के प्रत्याशी की घोषणा करते हुए गोपाल राय ने कहा कि पार्टी ने रविंद्र भारद्वाज को डिप्टी मेयर का प्रत्याशी बनाया है। भारद्वाज आंदोलन के समय से ही आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं और दूसरी बार किराड़ी विधानसभा के अमन विहार वार्ड 41 से पार्षद चुने गए हैं। 2019 से 2021 नॉर्थ एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य थे। इसके अलावा, वर्क कमेटी और अपाइंटमेंट कमेटी के भी सदस्य रहे हैं।
26 अप्रैल को होगा चुनाव
मेयर का चुनाव 26 अप्रैल की सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इसमें दिल्ली नगर निगम के 250 सदस्य, दिल्ली के 7 सांसद, 3 राज्यसभा सदस्य और 14 विधायक हिस्सा लेंगे। यदि भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों दलों के प्रत्याशी चुनाव में हिस्सा लेंगे तो इस दिन फिर से निगम सदन के अंदर भारी कोलाहल देखने को मिल सकता है। इससे पहले दो बार हुए मेयर पद के चुनाव में और निगम सदन की बाकी सभी बैठकों में जमकर हंगामा देखने को मिला है। किसी भी बैठक में निगम से जुड़े विकास कार्यों पर चर्चा नहीं हो पाई है, लेकिन इस बार के सदन की मीटिंग में ये देखना दिलचस्प होगा कि पहले जहां सदन में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के खिलाफ दिखाई देते थे, वहीं इस बार कांग्रेस के सदस्यों ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का निर्णय लिया है, इसलिए उम्मीद है कि गठबंधन दल इस बार ज्यादा मजबूती के साथ नजर आएगा।
कांग्रेस सदस्यों का सिटिंग प्लान बदल जाएगा
आम आदमी पार्टी को समर्थन देने के बाद कांग्रेस के सदस्यों का निगम सदन में सिटिंग प्लान बदल जाएगा। पहले कांग्रेस दल के सदस्य विपक्ष में शामिल होते थे, तब ये सदन में बांयी तरफ सबसे आगे बैठते थे, लेकिन आप को समर्थन देने के बाद इन्हें आप के पीछे बैठना पड़ेगा। एमसीडी का कार्यकाल पांच साल का होता है। हर वित्त वर्ष के पहले माह में होने वाली सदन की पहली आम सभा की बैठक में मेयर का चुनाव होता है। मेयर डॉ. शैली ओबरॉय का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो गया है। वह लगातार दो बार एकीकृत एमसीडी की मेयर रहीं। एमसीडी का चुनाव 4 दिसंबर 2022 को होने के बाद 7 दिसंबर को नतीजे आए थे। जिसमें आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा वार्डों में जीत हासिल हुई। इसके बाद डॉ. शैली ओबरॉय पहली बार 22 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक मेयर रहीं। उनका ये कार्यकाल मात्र 39 दिन का रहा। लेकिन अगली बार वे फिर से मेयर चुनी गईं और पूरे एक साल उन्होंने जिम्मेदारी निभाई। एमसीडी के नियमानुसार मौजूदा कार्यवाहक मेयर होने के नाते डॉ. शैली को अगले मेयर के चुनाव कराने के लिए निगम की साधारण सभा की बैठक की तारीख तय करनी थी। बुधवार को सुबह मेयर ने तारीख तय करके निगम सचिव को भेजी। इसके बाद निगम सचिव कार्यालय की ओर से मेयर चुनाव की अधिसूचना जारी की गई।
Delhi News: केजरीवाल का लगातार बढ रहा शुगर लेवल, ईडी के वकील ने कोर्ट में बताया कारण
Delhi News: