Delhi News: वजीराबाद पुलिस स्टेशन के मालखाने में लगी भीषण आग, जल गई करोड़ों की गाड़ियां

Delhi News:

‘चपेट में आई 260 बाइक-स्कूटी और 85 कार’ 345 वाहन जलकर हुए खाक

Delhi News: नई दिल्ली । दिल्ली में बढ़ती गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। रविवार तड़के वजीराबाद के पास स्थित दिल्ली पुलिस के मालखाने में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसमें कुल 345 वाहन जलकर खाक हो गए। इनमें 260 दोपहिया वाहन (स्कूटी और बाइक) और 85 कारें शामिल थीं।
दमकल विभाग को आग लगने की सूचना सुबह करीब 4:30 बजे मिली, जिसके बाद विभिन्न फायर स्टेशनों से आठ दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 6:30 बजे आग पर काबू पा लिया गया। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के बाद लंबे समय तक कूलिंग का कार्य किया, ताकि आग दोबारा न भड़के।

Delhi News:

इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जो राहत की बात है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मालखाना दक्षिण जिला पुलिस का है, जहां जब्त किए गए वाहन रखे जाते हैं। आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है

Foundation day: सीएम रेखा गुप्ता ने मनाया भाजपा का 46वां स्थापना दिवस

Delhi News:

यहां से शेयर करें