Delhi News: दिल्ली में 3 मजदूरों की टीन शेड के नीचे दबकर मौत, एक ने करंट लगने से गंवाई जान

Delhi News:

Delhi News: दक्षिणी दिल्ली। वसंत विहार के बी ब्लॉक में निर्माणाधीन मकान में बन रहे बेसमेंट के पास टीन शेड गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। बेसमेंट की खुदाई वाले हिस्से में पानी व मिट्टी भरी थी। उसके साथ ही मजदूरों ने अस्थाई टीन शेड बनाई थी। टीन शेड पर अचानक पेड़ टूटकर गिर गया। फिर टीनशेड मजदूरों के ऊपर गिर गया। मजदूर बेसमेंट की खुदाई वाले हिस्से में दब गए। अभी तक तीन मजदूरों की मौत हो चुकी है। पुलिस, फायर विभाग, एनडीआरएफ सहित अन्य टीमें बचाव अभियान चला रही हैं।

Delhi News:

अभी तक भीषण गर्मी दिल्ली वालों की समस्या का कारण बनी हुई थी, अब मात्र एक दिन की तेज बारिश दिल्ली वासियों के लिए आफत बन गई है. बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है. वसंत विहार में भी मिट्टी धंसने के कारण घर भी गिर गया. इस हादसे में 3-4 लोगों के मौत की भी आशंका जताई जा रही है.

Delhi News:

यहां से शेयर करें