Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली तीन हत्याओं से दहल उठी। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। रक्षाबंधन के दिन हुई सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
करावल नगर इलाके में वारदात
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के करावल नगर इलाके में प्रदीप नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पांच और सात साल की दो बेटियों की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घर में पीछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। जिसको लेकर प्रदीप खफा चल रहा हैै।

