Delhi News: हर घर में होगा सीवर कनेक्शन
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने हर घर को सीवर कनेक्शन और यमुना सफाई परियोजना की आज समीक्षा बैठक की। इस दौरान केजरीवाल ने सख्त निर्देश दिए कि दिल्ली में एक घर भी सीवर कनेक्शन से वंचित न हो। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि ईस्ट दिल्ली में मार्च तक और नार्थ ईस्ट दिल्ली में जून 2023 तक 100 फीसद घरों को सीवर नेटवर्क से जोड़ दिया जाएगा। हर घर सीवर कनेक्शन से यमुना को साफ करने में भी मदद मिलेगी। केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली को सीवर नेटवर्क से जोड़ना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है, ताकि यमुना में जरा भी गंदा पानी न गिरने पाए। उन्होंने कहा कि हर घर को सीवर कनेक्शन और यमुना सफाई प्रोजेक्ट की अब हर 15 दिन में समीक्षा की जाएगी। समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, मुख्य सचिव समेत दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं दिल्ली जल बोर्ड(Delhi Jal Board) के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में कुल 1799 अनधिकृत कॉलोनियां हैं, जिनमें करीब 16 लाख 18 हजार 80 घर चिंहित किए गए हैं। इनमें से अभी तक 3 लाख 40 हजार 720 घरों को सीवर नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है और शेष पर काम चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि 747 कॉलोनियां पहले से ही सीवर नेटवर्क से कवर हैं।
मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना के तहत 667 कॉलोनियों के 39 हजार 550 घरों में सीवर कनेक्शन दिया जा रहा है, जिनमें से 38 हजार 960 घरों को सीवर कनेक्शन दे दिया गया है और शेष घरों को मार्च तक सीवर कनेक्शन दे दिया जाएगा। 80 कालोनियों में प्रोजेक्ट डिविजन द्वारा सीवर कनेक्शन किए जा रहे हैं। यहां स्थित 98 हजार 665 घरों में से 46 हजार 498 घरों को सीवर कनेक्शन दे दिया गया है। शेष घरों को सितंबर 2023 तक कनेक्शन दे दिया जाएगा। 573 कालोनियों में सीवर नेटवर्क का काम चल रहा है। यहां स्थित 7 लाख 77 हजार 151 घरों में से 2 लाख 46 हजार 581 घरों को सीवर नेटवर्क से जोड़ दिया गया है और शेष घरों को दिसंबर 2023 तक सीवर नेटवर्क से जोड़ दिया जाएगा। डीएसटीपी के अंतर्गत 318 कालोनियों के 4 लाख 45 हजार घरों को सीवर कनेक्शन दिया जाएगा। डीएसटीपी के लिए जमीन मिलने के 12 महीने के अंदर हर घर को सीवर नेटवर्क से जोड़ दिया जाएगा।
जबकि 161 कालोनियों में कई तकनीकी दिक्कतें हैं, जिनको दूर करने का प्रयास किया रहा है। अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर 2023 तक 9 लाख 15 हजार 366 घरों को सीवर नेटवर्क से जोड़ दिया जाएगा और शेष घरों को अगले एक साल के अंदर सीवर नेटवर्क से जोड़ने की योजना है।
यह भी पढ़े: Delhi News: अस्थाई कर्मचारियों का लटका वेतन, जानें क्यों
कुछ जगहों पर एसटीपी सीवेज को ट्रीट नहीं कर पा रहे
Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों से पूछा कि पूर्वी दिल्ली में अभी तक जिन घरों तक सीवर कनेक्शन नहीं पहुंचा है, उन घरों को कब तक सीवर लाइन से जोड़ दिया जाएगा? डीजेबी के अधिकारियों ने बताया कि इन घरों को मार्च 2023 तक सीवर नेटवर्क से जोड़ दिया जाएगा। जून 2023 तक नार्थ ईस्ट दिल्ली में 100 फीसद घरों को सीवर नेटवर्क से जोड़ दिया जाएगा।
डीजेबी के अधिकारियों ने अवगत कराया कि कुछ जगहों पर एसटीपी सीवेज को ट्रीट नहीं कर पा रहे है। उस पर काम चल रहा है और जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। इसके अलावा कई झुग्गियों में छोटी-छोटी गलियां हैं, जहां पर सीवर कनेक्शन देने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, कुछ कालोनियों में डीएसटीपी भी लगाई जा रही है। झुग्गी क्लस्टर से निकलने वाले सीवेज को टैप करके एसटीपी में ले जाया जाएगा। जहां पर सीवेज को ट्रीट कर के आगे भेजा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि शहादरा ड्रेन की क्षमता बढ़ाने का भी प्लान है। इसके लिए एक नया एसटीपी बनाया जाएगा। ताकि जून 2023 के बाद जो गंदा पानी ट्रीट नहीं होगा, उसे नए एसटीपी में ले जाकर ट्रीट किया जाएगा। इसमें कुछ समय लगेगा। लेकिन जून 2024 के बाद शहादरा ड्रेन में बिल्कुल भी गंदा पानी नहीं आएगा।
यह भी पढ़े:Delhi High Court: कैदियों का एकांत कारावास बर्बता
40 नए डीएसटीपी का होगा निर्माण
दिल्ली के 40 नए डीएसटीपी सीवेज इंफ्रास्ट्रक्चर में 92 एमजीडी की क्षमता जोड़ेंगे। इनमें से 29 डीएसटीपी दिसंबर 2023 तक तैयार हो जाएंगे। तीन एसटीपी के रिहैबिलिटेशन के माध्यम से दिल्ली सरकार अपने नेटवर्क में 70 एमजीडी की क्षमता जोड़ेगी। कोंडली का 25 एमजीडी क्षमता का फेज-2 जून 2023 तक तैयार हो जाएगा। 40 एमजीडी क्षमता का रिठाला एसटीपी भी जून 2023 तक तैयार हो जाएगा, जबकि फेज दो के यमुना विहार के 5 एमजीडी क्षमता का एसटीपी सितंबर 2023 तक तैयार हो जाएगा।
मौजूदा 18 एसटीपी का किया जा रहा अपग्रेडेशन
Delhi News: मौजूदा 18 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स के अपग्रेडेशन से नेटवर्क में 93.5 एमजीडी की अतिरिक्त क्षमता जुड़ जाएगी। इसके तहत मार्च 2023 तक 1 एसटीपी, अक्टूबर 2023 तक एक, दिसंबर 2023 तक 9, जनवरी 2024 तक 4 और मार्च 2024 तक 4 एसटीपी का अपग्रेडेशन किया जाएगा। इनमें पप्पन कलां फेज-1, निलोठी फेज-2, नजफगढ़, केशोपुर फेज-1 और 3, रोहिणी सेक्टर 25, नरेला, कोरोनेशन पिलर फेज 1 और 2, कोरोनेशन पिलर फेज-3, यमुना विहार फेज- प्, यमुना विहार फेज- 3, ओखला फेज- 5, महरौली, घिटोरनी, वसंत कुंज, कोंडली फेज-4 और रिठाला फेज-2 एसटीपी का अपग्रेडेशन किया जा रहा है।