Delhi News: अस्थाई कर्मचारियों का लटका वेतन, जानें क्यों

Delhi News:दिल्ली के डाकघर के 300 से अधिक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिला है। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के दिल्ली प्रदेश महामंत्री डॉ दीपेंद्र चाहर ने इस संबंध में केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर अस्थाई कर्मचारियों का वेतन जल्द जारी करवाने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़े: Delhi High Court: कैदियों का एकांत कारावास बर्बता

Delhi News:इन मांगों के समर्थन में कृष्णा नगर स्थित मुख्य डाकघर पर पूर्वी मंडल दिल्ली के 300 से अधिक दैनिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। डॉ. चाहर ने कहा कि मजदूर का पसीना सूखने से पहले उसका वेतन उसको मिलना चाहिए। कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो डाक विभाग के अस्थाई कर्मचारी भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में मेघदूत भवन पर धरना एवं प्रदर्शन करेंगे।

यहां से शेयर करें
Previous post Delhi High Court: कैदियों का एकांत कारावास बर्बता
Next post Delhi News: हर घर में होगा सीवर कनेक्शन