Delhi_NCR: वैसे तो सरकार अपने स्तर से आतजन को मंहगाई से रात देने की कोशिश कर रही है। लेकिन दिल्ली में 200 रुपए किलो, मुंबई में 200 रुपए किलो, गाजियाबाद में 250 रुपए किलो, जून के पहले हफ्ते में टमाटर इसी रेट में बिका। ज्यादातर बड़े शहरों में अब भी इसका खुदरा रेट 140 से 180 रुपए किलो है। इसी साल के अप्रैल में यही टमाटर 10 से 20 रुपए किलो था। गणित के हिसाब देखें तो इसकी कीमतें 2100ः तक बढ़ गईं।
यह भी पढ़े : Weather Update: इन राज्यों में करीब 50 फीसदी अधिक हुई बारिश, अब भी मौसम विभाग की चेतावनी
आइए बताते है कि आखिर टमाटर इतना महंगा क्यों हो गया। दरअसल, इसका जवाब जानने हम आंध्रप्रदेश के चित्तूर और कर्नाटक के किसान बताते है कि मदनपल्ली में एशिया की सबसे बड़ी टमाटर मंडी है। यहां सीजन में एक दिन में 200 ट्रक या 21 हजार किलो तक टमाटर बिकने आता है। जबकि कोलार टमाटर की सबसे ज्यादा खेती वाला जिला माना जाता है। मदनपल्ली की मंडी में एक किसान कोलबेल गांव से टमाटर बेचने आए थे। जब उनसे कीमतों के बारे में पूछा मो उन्होंने गणित समझने की कोशिश की। पूछा- आज टमाटर कितने में बिका। जवाब मिला, ‘2 हजार रुपए का एक बॉक्स। एक बॉक्स में 30 किलो टमाटर आता है। मेरा टमाटर मीडियम गुणवत्ता का था। नहीं तो फर्स्ट क्वालिटी के रेट 2500 से 3000 रुपए तक हैं।
हालांकि, इस मंडी में 25 जुलाई को टमाटर का सबसे ज्यादा रेट 14 हजार रुपए क्विंटल यानी 140 रुपए किलो था, औसत रेट 129 रुपए किलो। सबसे सस्ता टमाटर भी 105 रुपए किलो बिका। बताया जा रहा है कि टमाटरों में एक बीमारी भी लगी है जिसके चलते खराब अधि हो रहे है।