Delhi NCR Pollution: दिवाली से पहले ही घुला हवा में जहर, जानिए कैसे मुश्किल हो रहा सांस लेना

Delhi NCR Pollution: प्रदूषण एक बार फिर से लोगों की ज़िंदगी बर्बाद करने की ओर बढ़ रहा है। लगातार एक्यूआई का स्तर बढ़ता जा रहा है। दिवाली से पहले बढ़ रहे प्रदूषण ने सांसों पर संकट ला दिया है। नोएडा ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर और मेरठ आदि स्थानों पर धुएं की एक अलग ही परत नजर आ रही है। यही कारण है कि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी आ रही है। अस्पताल में करीब 50 फीसदी मरीज सांस की बिमारी से संबंधित बढ़ चूके हैं।

दिल्ली में हालात खराब
बता दे कि दिल्ली वालो की सांसों पर प्रदूषण का खतरा मंडरा रहा है। राजधानी की हवा इस कदर खराब हो चली है कि सांस लेना मुश्किल हो रहा है। दिल्ली के आनंद विहार के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार 405 दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार इसे गंभीर श्रेणी में रखा गया है। वहीं, सीपीसीबी के अनुसार, आज सुबह अक्षरधाम मंदिर का एक्यूआई 361 दर्ज किया गया। बवाना में 392, रोहिणी 380, आईटीओ 357, द्वाराका सेक्टर-8 335, मुंडका 356 एक्यूआई दर्ज किया गया है। उधर, बीते दिन यानी शनिवार को हवा की दिशा व गति बदलने से वायु प्रदूषण के स्तर में कमी दर्ज की गई। हालांकि, लोगों ने खराब हवा में सांस ली। दिल्ली का एक्यूआई 255 दर्ज किया गया। यह शुक्रवार की तुलना में 15 सूचकांक कम है। आनंद विहार, रोहिणी, द्वारका, मुंडका और बवाना सहित 11 इलाकों में एक्यूआई 300 के पार रहा। यह बेहद खराब श्रेणी में हवा है, जबकि डीटीयू, अशोक विहार, आईटीओ समेत 20 इलाकों में हवा खराब श्रेणी में रही।

नोएडा में विजिबिलिटी हुई कम
बढ़ते प्रदूषण ने नोएडा वहाँ आसपास के इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम करती है। लगातार स्मोग की चादर में नोएडा सांसों पर संकट ही नहीं लारा बल्कि वाहन चालकों के लिए भी मुसीबत पैदा कर रहा है। सुबह सुबह पार्क में टहलने जाने वाले लोगों को भी सब हवा में सांस लेने का मौका नहीं मिल पा रहा है।

हवा पश्चिम से उत्तर-पूर्व दिशा से चलेगी
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, अब हवा पश्चिम से उत्तर-पूर्व दिशा से चल रही है। इस दौरान हवा की गति 8 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। रविवार को हवा पूर्व से उत्तर-पश्चिम से पूर्व दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति छह से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेगी।

यह भी पढ़े : सरकार ने कॉरपोरेट आयकर दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढ़ाई

 

यहां से शेयर करें