Delhi Metro:दिल्ली मेट्रो ने लोगों से अपील की है कि सफर के दौरान इंस्टा रील्स या शॉर्ट वीडियो नहीं बनाएं। ऐसे कई लोग और वीडियो कंटेंट क्रिएटर्स हैं जो मेट्रो में सफर के दौरान रील या अन्य शार्ट वीडियो बनाते हैं। इससे बाकि लोगों को परेशानी होती है। हाल ही में डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो में सफर करने और रील बनाने वालों को चेतावनी दी है। डीएमआरसी ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान कोई भी वीडियो रिकॉर्ड न करें।
यह भी पढ़े:Delhi News:डंडे से पीट-पीटकर युवक की हत्या, एक गिरफ्तार
Delhi Metro:दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर कहा है कि ह्लयात्रा करें, परेशानी पैदा न करेंह्व साथ ही एक फोटो शेयर की है जिसमे लिखा है कि दिल्ली मेट्रो में पैसेंजर बनो, परेशानी नहीं।
मेट्रो में Travel करें
Trouble नहीं#DelhiMetro pic.twitter.com/heu0osoUSB— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) March 13, 2023
इस पर आगे लिखा है कि दिल्ली मेट्रो के अंदर रील, डांस वीडियो या ऐसी कोई भी वीडियो रिकॉर्ड करना सख्त मना है। इससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है।