Delhi Kanjhawala Case: युवती को घसीटते हुए मौत के घाट उतराने में फिर नया मोड़
Delhi Kanjhawala Case:राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के कंझावला वारदात को लेकर लगातार नए नए खुलासे हो रहे है। साथ ही राजनीति भी शुरू हो गई है। कार से घसीटे जाने के कारण 20 साल की युवती की मौत के मामले में जहां सयिासत गरमा रही है, वहीं नए नए खुलासे भी हो रहे हैं। 4 जनवरी की शाम आम आदमी पार्टी (AAP) कैंडल मार्च निकाला गया। आप ने युवती के लएि इंसाफ की मांग की गई और आरोप लगाया गया िक भाजपा आरोपी को बचा रही है।
Delhi Kanjhawala Case: आप का केंडल
मालूम हो कि इस मामले में गिरफ्तार पांच आरोपयिों में से एक भाजपा से तालुक रखता है। उधर, अलग-अलग मीडयिा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हादसे के कुछ देर के भीतर ही पुलसि की गाड़ी भी उस रूट पर गई थी। एक खबर में दावा किया गया है कि पुलिस की नौ गाड़यिां भी आरोपी की कार को पकड़ नहीं सकीं।आम आदमी पार्टी ने कंझावला मामले मे लड़की को न्याय दिलाने की मांग के साथ दिल्ली जंतर-मंतर पर कैंडल लाइट मार्च निकाला है।
ये भी पढ़े Greater Noida West: सोसाइटीज में तेंदुए का खौफ, 3 दिन बाद भी पकड़ से दूर
आम आदमी पार्टी लगातार इस मामले को लेकर भाजपा पर आरोप लगा रही है। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने इस दौरान आरोप लगाया कि इस मामले में एक आरोपी भाजपा से जुड़ा हुआ है और भाजपा उसे बचाने की कोशिश कर रही है। हालांकि इस आरोप को लेकर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता कहा था कि आरोपी मनोज मित्तल (27) सुल्तानपुरी इलाके का पार्टी पदाधिकारी है और सिर्फ चार दिन पहले उसकी पद पर नियुक्ति हुई थी। हालांकि भाजपा (BJP) यही कह रही है कि हमारा इससे कोई नाता नही है पीछले सप्ताह ही इसने सदस्यता लेने के बाद पद दिया गया था। वहीं युवती के परिजन व पड़ोसी भी इंसाफ की गुहार लगा रहे है। उनका कहना है कि बात कुछ भी हो इस तरह से मारना क्या सही है?