Pathaan Ott Release : दिल्ली हाई कोर्ट ने ये दिए निर्देश, पढे पूरी खबर
1 min read

Pathaan Ott Release : दिल्ली हाई कोर्ट ने ये दिए निर्देश, पढे पूरी खबर

 

Pathaan Ott Release: बाॅलीवुड के बादशाह माने जाने वाले शाहरुख खान की फिल्म पठान इस समय बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्म है। शाहरुख खान के फैंस उन्हें पूरे चार साल बाद पर्दे पर वापसी करते देखने के लिए बेकरार हैं और ऐसे में वे सभी पठान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिलीज से पहले ही शाहरुख, दीपिका और जॉन की यह विवादों में आ गई थी, लेकिन इसके बावजूद इसे सेंसर बोर्ड द्वारा बिना किसी भी बदलाव के साथ रिलीज करने की अनुमति दे दी गई है। लेकिन अब खबर आ रही है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने शाहरुख खान की फिल्म में इसकी ओटीटी रिलीज से पहले इसमें कुछ बदलाव करने के निर्देश निर्माता कंपनी यशराज फिल्म्स को दिए हैं।मालूम हो कि आज दिल्ली हाई कोर्ट ने यशराज फिल्म्स को श्पठानश् में सबटाइटल, क्लोज कैप्शन और ऑडियो डिस्क्रिप्शन जोड़ने के निर्देश दिए हैं। अदालत का मानना है, इससे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दृष्टिबाधित लोग भी फिल्म का लुत्फ उठा सकें।

यह भी पढ़े: Bharat Jodo Yatra: मूसेवाला के पिता को राहुल ने लगाया गले

Pathaan Ott Release: इसके साथ ही हाई कोर्ट ने श्पठानश् में बदलाव करने के बाद यशराज फिल्म्स को सीबीएफसी से दोबारा सर्टिफिकेट लेने के का भी आदेश दिया है। उच्च न्यायालय ने श्पठानश् के निर्माताओं को 20 फरवरी तक विवरण दाखिल करने का निर्देश भी दिया है। वहीं, इसके साथ ही सीबीएफसी को संबोधित करते हुए संस्थान से 10 मार्च तक फिल्म को लेकर फैसला करने को कहा है। लेकिन चिंता करने वाली कोई बात नहीं, सिनेमाघरों में श्पठानश् की रिलीज को लेकर अदालत ने कोई निर्देश नहीं दिया है। इसका कारण फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक होना माना जा रहा है। खबरो के अनुसार, पठान अप्रैल में ओटीटी पर आ सकती है। इसलिए, ओटीटी वर्जन में सारे बदलाव करना संभव है।

यहां से शेयर करें