Delhi: जी 20 शिखर सम्मलेन से पहले दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और दिल्लीवासियों को बड़ी सौगात मिली है। मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और LG वी.के. सक्सेना ने 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बसों को इन्द्रप्रस्थ डिपो में आयोजित एक कार्यक्रम में रवाना किया गया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स (ट्वीटर) पर लिखा, ‘उपराज्यपाल (LG) के साथ मिलकर आज 400 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली की जनता को सौंपा। ये बसें सब्सिडी स्कीम की 921 बसों में शामिल हैं, जिनके लिए केंद्र सरकार की तरफ से 417 करोड़ की सब्सिडी दी गई है और दिल्ली सरकार 3,674 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
यह भी पढ़ें: Teachers Day:राष्ट्रपति मुर्मू ने शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित
साथ ही यह भी लिखा, दिल्ली की सड़कों पर अब कुल 800 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं। हमारा लक्ष्य 2025 के आखिर तक दिल्ली की सड़कों पर कुल 8 हजार इलेक्ट्रिक बसें उतारने का है। उस वक्त दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा बसें होंगी। जिसमें 80 प्रतिशत बसें इलेक्ट्रिक होंगी। बहुत जल्द पूरे विश्व में दिल्ली को अपनी शानदार इलेक्ट्रिक बसों के लिए भी जाना जाएगा।
इन सभी 921 बसों को 12 साल तक संचालित करने में करीब 4,091 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इनमें से एफएएमई सब्सिडी के तौर पर केंद्र सरकार 417 करोड़ रुपये दे रही है वही दिल्ली सरकार 3,674 करोड़ रुपये दे रही है। राष्ट्रीय राजधानी में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या में इजाफा होने से शहर में वायु प्रदूषण पर जहां लगाम लगेगी वही कार्बन के उत्सर्जन को कम करने में भी यह अहम कदम माना जा रहा है। अनुमान है कि 800 इलेक्ट्रिक बसों के आने से करीब 45,000 टन कार्रब डाई आॅक्साइड को सालाना कम किया जा सकेगा। इससे दिल्ली को हरा-भरा बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।
इन सभी बसों में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है। यह लो-फ्लोर बसें पूरी तरह वातानूकुलित हैं। वातावरण के लिए उपयुक्त इन बसों में महिलाएं मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी। इन बसों में डिजिटल टिकट, जीपीएस, सीसीटीवी, पैनिक बटन और हूटर्स जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं।
यह भी पढ़ें: शोक सभा : चौधरी केसरी सिंह गुर्जर को दी श्रद्धांजलि
ये बसें सब्सिडी स्कीम की 921 बसों में शामिल
जिनके लिए केंद्र सरकार की तरफ से 417 करोड़ की सब्सिडी दी गई है और दिल्ली सरकार 3674 करोड़ रुपए खर्च करेगी। दिल्ली की सड़कों पर अब कुल 800 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं जो पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं। हमारा लक्ष्य 2025 के आखिर तक दिल्ली की सड़कों पर कुल 8 हजार इलेक्ट्रिक बसें उतारने का है। उस वक्त दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा बसें होंगी जिसमें 80% बसें इलेक्ट्रिक होंगी। बहुत जल्द पूरे विश्व में दिल्ली को अपनी शानदार इलेक्ट्रिक बसों के लिए भी जाना जाएगा।