Delhi Excise Scam:राघव मगुंटा-राजेश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Delhi Excise Scam: दिल्ले की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मगुंटा एस रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा रेड्डी और राजेश जोशी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। स्पेशल जज एमके नागपाल ने ये आदेश दिया। कोर्ट ने 11 फरवरी को मगुंटा को आज तक की ईडी हिरासत में भेजा था।

यह भी पढ़े:Noida News: गाड़ियां किडनैप कर करते थे वसूली, अब पुलिस का संरक्षण ख़त्म

Delhi Excise Scam: ईडी ने राघव मगुंटा को 11 फरवरी को गिरफ्तार किया था। ईडी ने मगुंटा एग्रो फार्म प्रा.लि. के बारे में बताया कि राघव मगुंटा रेड्डी ही मगुंटा एग्रो फार्म प्रा.लि. को चलाते थे। उससे जुड़े सभी फैसले भी लेते थे।
इस मामले में ईडी ने राजेश जोशी को 9 फरवरी को गिरफ्तार किया था। राजेश पर गोवा चुनाव के दौरान पैसों के लेनदेन का आरोप है। ईडी का कहना था कि मामले की जांच के दौरान कुछ नए तथ्य सामने आए हैं। इस मामले में 5 नवंबर 2022 और 8 फरवरी को राजेश जोशी का बयान दर्ज किया गया था।

यहां से शेयर करें