दिल्ली का चुनाव प्रचार थमेगा आज, आप और भाजपा नेताओं ने झोंकी पूरी ताकत

Delhi Election: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे थम जाएगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंकी है।

बीजेपी के 22, आप के नौ रोड शो-रैलियां

दिल्ली में प्रचार का अंतिम दिन रोड शो और रैलियों का होने जा रहा है। दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह समेत तमाम नेता प्रचार के मैदान में उतरेंगे। आम आदमी पार्टी की नौ रैलियां और रोड शो का कार्यक्रम अंतिम दिन के लिए तय है।

इन नेताओं के रोड़ शो
अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के साथ ही पंजाब के सीएम भगवंत मान और हरभजन सिंह भी रोड शो और जनसभाएं कर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील करते नजर आएंगे। दोपहर में छतरपुर में अरविंद केजरीवाल की सभा होगी। कालका जी में आतिशी के समर्थन में रोड शो होगा। जंगपुरा में मनीष सिसोदिया की बाइक रैली निकलेगी। संजय सिंह भी तीन चुनावी सभाएं करेंगे। भगवंत मान दिल्ली में आज चार सभाएं करेंगे। किराडी में टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा भी आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। आतिशी भी अपनी सीट कालकाजी में पद यात्राएं करेंगी। इसके अलावा, दिल्ली की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डोर टू डोर करेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह के अलावा प्रचार के मैदान में ये नेता
बात दें कि भाजपा की ओर से गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कद्दावर नेता, केंद्रीय मंत्री और पदाधिकारी मैदान में होंगे।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुराड़ी के मुकुंदपुर चैक पर रैली को संबोधित करेंर्गे वहीं, गृह मंत्री अमित शाह जंगपुरा, बिजवासन और द्वारका में जनसभा को संबोधित करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छतरपुर और मोती नगर में रोड शो करेंगे। कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी कोटला मुबारकपुर में रोड शो करेंगी। बीजेपी की ओर से 22 रोड शो और रैलियों का कार्यक्रम है।

यह भी पढ़े : दिल्ली विधानसभा चुनावः राजनीतिक पार्टियां अपने काम नहीं बल्कि लोगों को गिना रहे महीने के फायदे, आप, भाजपा और कांग्रेस में टक्कर

यहां से शेयर करें