Delhi Development Authority Sainik Farms: सैनिक फार्म में चला डीडीए का पीला पंजा, 2 बीघा में बना करोड़ों का आलीशान बंगला ध्वस्त

Delhi Development Authority Sainik Farms: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने राजधानी में अपने अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत शुक्रवार को दक्षिण दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में बने एक विशाल बंगले को ध्वस्त कर दिया। सुबह करीब आठ बजे डीडीए के अधिकारी सात बुलडोजर और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लगभग दो बीघे में बने इस अवैध बंगले को गिराने की कार्रवाई शुरू की, जो देर तक जारी रही।

सूत्रों के अनुसार, बंगला किसका है और यह कब बना था, इस बारे में डीडीए की ओर से अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि सैनिक फार्म कॉलोनी के नियमितीकरण का मुद्दा कई वर्षों से दिल्ली हाईकोर्ट में विचाराधीन है। डीडीए अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान न्यायालय के निदेर्शों और निर्धारित मानकों के अनुसार चलाया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले 29 नवंबर को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने झंडेवालान स्थित आरएसएस मुख्यालय के पास अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया था। एमसीडी अधिकारियों के अनुसार, यह ढांचे खतरनाक क्षेत्र में थे और लोगों को पहले ही नोटिस देकर प्लॉट खाली करने के लिए कहा गया था। कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु उस समय भी दिल्ली पुलिस की तैनाती की गई थी।

यह भी पढ़ें: 1984 riots: मुख्यमंत्री ने सिख दंगा पीड़ित 36 परिवारों के परिजनों को सौंपे नियुक्ति पत्र, पीड़ित परिवारों को मिला सम्मानजनक रोजगार

यहां से शेयर करें