लूट का विरोध करने पर हुई थी दिल्ली के कारोबारी की हत्या
Ghaziabad news : लूट का विरोध करने पर युवक की हत्या करने वाले एक आॅटो चालक के हेल्पर को गिरफ्तार किया है। मृतक का शव टीला मोड़ थाना इलाके में मिला था, जबकि वह कश्मीरी गेट दिल्ली का निवासी था। उसके कब्जे से एक आॅटो भी बरामद किया गया है।
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि 9अक्टूबर 2023 को टीला मोड़ थाना इलाके में एक युवक का शव बरामद हुआ था। जिसकी पहचान राजू श्रीवास्तव के रूप में हुई थी। जो कश्मीरी गेट पर आॅटो पार्ट्स की दुकान चलाते थे। उनकी पत्नी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7अक्टूबर 2023 को मेरे पति शाम को 8.00 बजे अपनी आॅटो पार्टस की दुकान बन्द करके घर पर आ रहे थे परन्तु मेरे पति घर नही पहुंचे। मैंने अपने पति को सभी रिश्तेदारी और मिलने-जुलने वाले व्यक्तियों से काफी पता किया । लेकिन मेरे पति का कुछ पता नहीं चला । शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राजू की मृत्यु दम घुटने के कारण होना पाया गया है।
Ghaziabad news
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया । थाना टीला मोड़ पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इनपुट , सीसीटीवी फुटेज ,इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना में संलिप्त शुभम चौहान निवासी ए-1/163 प्रेम विहार शिव विहार करावल नगर दिल्ली को भोपुरा तिराहे से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त शुभम ने बताया कि मेरा दोस्त जितेन्द्र उर्फ जीतू प्रेम विहार शिव विहार करावल नगर थाना करावल नगर दिल्ली 94 किराये का आॅटो चलाता था तथा मुझे भी अक्सर अपने साथ सवारियो से किराया लेने के लिये ले जाया करता था। 7अक्टूबर 2023 की शाम को जीतू ने आॅटो मालिक बब्लू से किराये पर लिया था तथा हम लोग कश्मीरी गेट युधिष्ठिर फ्लाई ओवर के पास पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति नशे की हालत में वाहन की प्रतीक्षा मे खड़ा था । उसने हमारे आॅटो को हाथ दिया तो हम लोगों ने उसे नशे में देखकर लूटने के इरादे से अपने आॅटो में पीछे वाली सीट पर बैठा लिया और दूसरे पुस्ते पर निर्माणाधीन दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे के नीचे ओयो ग्रान्ड रेजीडेन्सी होटल के सामने पहुंच गए। इसके बाद आॅटो को सड़क के किनारे बायीं तरफ सुनसान जगह पर रोक लिया। तब हम दोनो ने उसके रुपये और मोबाइल फोन लूटने का प्रयास किया तो वह व्यक्ति हमारे साथ झगड़ा करते हुए चिल्लाने लगा। इस पर मेरे साथी जितेन्द्र उर्फ जीतू ने उसे जान से मारने की नीयत से उसकी गर्दन को अपने हाथों की एलबो से दबाते हुए चोक लगाई एवं मैंने उसका हाथ पकड़ते हुए उसके मुंह एवं नाक को हाथ से दबा लिया ताकि वह सांस न ले सके जिसके कारण कुछ ही समय में ही उसकी मृत्यु हो गयी और उस व्यक्ति के शव को छिपाने के उद्देश्य से उसी आॅटो में पीछे वाली सीट के पीछे डालकर गाजियाबाद में भोपुरा तिराहे से आगे ओक्सी होम्स सोसाइटी के थोड़ा आगे रोड के किनारे छोटी-छोटी झाड़ियों मे फेंक गये थे।
Ghaziabad news