‘दावा न की गई वित्तीय संपत्तियों’ पर किया जागरूक

Greater Noida News: मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में दावा न की गई वित्तीय संपत्तियों के वितरण और जनजागरूकता हेतु एक दिवसीय शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा, भारतीय रिजर्व बैंक के लीड डेवलपमेंट आॅफिसर जसजीत सिंह कालरा और केनरा बैंक के सहायक प्रबंधक के.एन.एस.जी.वी. प्रसाद उपस्थित रहे।

शिविर का शुभारंभ लीड बैंक मैनेजर राजेश सिंह कटारिया ने अतिथियों के स्वागत के साथ किया। उन्होंने बताया कि जनता अपनी दावा न की गई राशि को सरल, सुरक्षित और पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा प्राप्त कर सकती है, जिसके लिए केवल केवाईसी दस्तावेजों के साथ निर्धारित दावा फॉर्म जमा करना होता है। मुख्य अतिथि तथा अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कहा कि दावा न की गई राशि को सही दावेदार तक प्राथमिकता के आधार पर पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने दावों की प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने को लेकर बैंकों से कई महत्वपूर्ण प्रश्न भी पूछे, ताकि जनविश्वास और मजबूत हो सके।

आरबीआई एलडीओ जसजीत सिंह कालरा ने विस्तार से बताया कि किन परिस्थितियों में किसी खाता धारक की राशि दावा न की गई सूची में चली जाती है और दावेदार उसे किस प्रक्रिया के तहत वापस प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि और सीडीओ ने उन लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए, जिनके दावों का निपटान बैंकों द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली धमाका और बिहार चुनाव परिणाम, क्या है पाकिस्तानी लिंक?

यहां से शेयर करें