Delhi Airport: नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी मिली है, दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि ये मामला 5 अप्रैल का है। पता चला की धमकी देने वालों को पहले सुरक्षा जांच के रोका था फिर जांच के लिए काफी समय लगाया गया। पुलिस के अनुसार, दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया था, उनकी ओर से आईजीआई एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने ये भी बताया कि जिन दो यात्रियों ने एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि पांच अप्रैल को आईजीआई में फ्लाइट में चढ़ने वाले यात्रियों की तलाशी ली जा रही थी तभी दो यात्रियों ने सुरक्षा स्टाफ को धमकी दी कि एयरपोर्ट को न्यूक्लियर बम से उड़ा दिया जायेगा। इस धमकी के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई।
पुलिस के मुताबिक दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों यात्रियों के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में धारा 182/505(1)बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई। आरोपियों की पहचान राजकोट गुजरात निवासी कश्यप कुमार लनानी व जिग्नेश मलानी के रूप में हुई है।
पूछताछ में यात्रियों ने बताया कि उनका गुजरात के राजकोट शहर में कंस्ट्रक्शन का कारोबार है। वह कारोबार के सिलसिले में द्वारका में रहने वाले एक साथी से मिलने आए थे। यहां से दोनों वापस अहमदाबाद जा रहे थे। पुलिस ने पूरी तरह से सत्यापन करने के बाद दोनों को जमानत दे दी और मामले की जांच कर रही है।