दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जॉब सीकर बनने के बजाय जॉब प्रोवाइडर बनाने के उद्देश्य से शुरू किए गए बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम ने अपने पहले साल में शानदार उपलब्धियां हासिल की। इसके दूसरे साल में भी केजरीवाल सरकार के स्कूलों के बच्चे अपने शानदार बिजनेस आइडियाज के दम पर बडिंग एंत्रप्रेन्योर बनने की शुरूआत की थी ।
बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम के क्रियान्वयन के साथ-साथ बच्चों के शानदार बिजनेस आइडियाज को जानने के लिए सोमवार को उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सर्वोदय कन्या विद्यालय मंडावली नंबर.1 का दौरा किया और छात्राओं से उनके बिजनेस आइडियाज के बारे में चर्चा की।
इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि कम उम्र से ही अपने स्टार्ट-अप्स शुरू कर बिजनेस के कोर एलिमेंट्स को समझते हुए हमारे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे स्मार्ट एंत्रप्रेन्योर के साथ जिम्मेदार नागरिक भी बन रहे है। मुझे यह देख कर खुशी कि हमारे स्कूलों के बच्चे अपना बिजनेस शुरू करने का सपना देख रहे है और अपने-अपने क्षेत्रों में कुछ नए प्रयोग करने के लिए बेताब है, इनकी इस बेताबी को दिल्ली सरकार सपोर्ट करेगी, इसी से आने वाले समय की नई नौकरियां पैदा होंगी।
उन्होंने कहा कि बिजनेस ब्लास्टर्स के माध्यम से हमारे छात्रों की नौकरी तलाशने वाले से नौकरी बनाने वाले तक की यात्रा शुरू है, इनके अनूठे बिजनस आइडियाज भविष्य की बहुराष्ट्रीय कंपनियों में तब्दील होंगे। बिजनेस ब्लास्टर्स ने छात्रों के लिए करियर की परिभाषा को पूरी तरह से बदल दिया है। अब हमारे स्कूली छात्र नौकरियों का पीछा करने के बजाय नौकरी देने वाला बन रहे है, भारत को नंबर.1 देश बनाने के लिए इसी रोजगार सृजक मानसिकता की जरूरत है। चर्चा के दौरान सिसोदिया ने 11वीं-12वीं क्लास में छात्रों से ईएमसी क्लासेज व बिजनेस ब्लास्टर्स के विषय में पूछा तो बच्चों ने बताया कि ईएमसी व बिजनेस ब्लास्टर्स ने हमें ये सोच दी है कि नौकरी के पीछे नहीं भागना है बल्कि नौकरी देने वाला बनना है। साथ ही ईएमसी ने हमें जोखिम उठाते हुए कुछ नया करने-सीखने की प्रेरणा दी है। छात्र ने साझा किया कि बिजनेस ब्लास्टर्स से हर चीज को लेकर उनका कॉन्फिडेंस बढ़ा है चाहे वो पढ़ाई हो या और कुछ काम साथ ही साथ टीम में काम करना सीख रहे है और अपने स्किल्स के बारे में भी समझ बना रहे है।
क्या है केजरीवाल सरकार का बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम
केजरीवाल सरकार का बिजनेस ब्लास्टर्स दिल्ली सरकार के एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम का एक महत्वपूर्ण घटक है जिसे इस साल दिल्ली सरकार के स्कूलों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों द्वारा भी अपनाया जा रहा है। इसके तहत सरकार द्वारा छात्रों को 2000 रुपये प्रति छात्र के सीड मनी देकर उन्हें अपने स्टार्ट-अप्स को शुरू करने का वास्तविक अनुभव प्रदान किया जाता है।