नई दिल्ली। हाई-टेंशन तारों की सफलतापूर्वक शिफ्टिंग के बाद आश्रम-डीएनडी फ्लाईओवर एक्सटेंशन को अब भारी वाहनों की आवाजाही के लिए भी खोल दिया गया है। सभी भारी वाहन इस महत्वपूर्ण रास्ते से बिना किसी परेशानी के आवाजाही कर सकेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री आतिशी ने बताया कि शहर में बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने और आवाजाही को सुगम बनाने के लिए विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहा है। आश्रम-डीएनडी फ्लाईओवर एक्सटेंशन पर हाई-टेंशन वायर शिफ्टिंग का काम सफलतापूर्वक पूरा होना एक मील का पत्थर है।
BREAKING NEWS: यूपी को फिर मिला कार्यवाहक डीजीपी, होंगे विजय कुमार
उन्होंने कहा कि पहले सुरक्षा की दृष्टि से भारी वाहनों को इन तारों की उपस्थिति के कारण फ्लाईओवर का उपयोग करने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप यात्रा में अधिक समय लगता था और वैकल्पिक मार्गों पर भीड़भाड़ होती थी।
आगे उन्होंने बताया कि हाई-टेंशन तार की शिफ्टिंग के बाद अब यहां से भारी वाहनों की आवाजाही आसानी से हो सकेगी और रोजाना हजारों वाहनों को राहत मिलेगी। अगले पांच दिनों के भीतर सराय काले खां से लाजपत नगर तक लूप के कनेक्शन का काम भी पूरा हो जाएगा।