वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर पसमांदा मुस्लिम समाज का डेलीगेशन अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से मिला

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक व पूर्व सदस्य सेंट्रल वफ्क कौंसिल मोहम्मद इरफान अहमद,संरक्षक सरफराज अली व राष्ट्रीय अध्यक्ष एहसान अब्बासी के नेतृत्व में एक डेलीगेशन ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजु से मिला। इस दौरान उनके निवास पर गहन और व्यापक चर्चा कर पिछड़े अति पिछड़े मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए वक्फ संशोधन से संबंधित अपना पक्ष रखा व मंत्री को वक्फ की हर समस्या से रूबरू कराया। यह भी कहा कि वक्फ की जमीन या उसकी आमदनी से भारत के मुस्लिम समाज का प्रत्येक राज्यों में उत्थान करने के लिए जिलेवार समिति बनाई जाए। जिससे मुस्लिम समाज के घर-घर तक पहुंचा जाए। किरेन रिजीजु ने तमाम गंभीर विषयों को ध्यानपूर्वक सभी को सुना और डेलिगेशन को आश्वासन भी दिया कि वक्फ विधेयक से संबंधित उपजी भ्रांतियों का निराकरण और संरक्षण जेपीसी कमेटी में अवश्य किया जाएगा।

 

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना: नोएडा में इस योजना से सुधर रहा बच्चों का भविष्य

अहसान अब्बासी ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के पिछड़े अति पिछड़े वर्ग का इस बिल के माध्यम से खास ध्यान रखा जाए। इस डेलीगेशन में संस्था के पदाधिकारी राष्ट्रीय संरक्षक सरफराज अली, सदस्य हज कमेटी उत्तर प्रदेश, मोहम्मद सगीर प्रभारी दिल्ली, चैधरी शरीफ पूर्व सदस्य दिल्ली वक्फ बोर्ड, मौलाना कारी इंतजार सहाब, मुफ्ती हसन रजा कादरी, आजाद, इन्डिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के इमाम हिफजुररहमान सहाब, मोहतरमा मीनू खान, सुहेल अल्वी, यूनुस खान, कामरान चैधरी आदि पदाधिकारी और मौजिज हजरात मौजुद रहे।

यहां से शेयर करें