Noida। भारतीय किसान यूनियन अजगर का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला अध्यक्ष राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम से मिला। किसानों ने लोकेश एम का फूलों के गुलदस्ता के साथ सम्मान किया और किसानोे की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें आबादी विनियमावली 2011 का अनुपालन नहीं करने उसकी आड़ में अतिक्रमण के नाम पर किसानों के लाभ और अधिकारों का हनन करने के साथ उनके मूल 5% आवासीय भूखंड रोक कर रखे गए हैं ।
यह भी पढ़े : दादरी: प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
कोर्ट के आदेश 10% आवासीय भूखंड या आवासीय भूखंड के बदले समतुल्य धनराशि 22 हजार प्रति वर्ग मीटर या मूल 5% आवासीय भूखंड के बदले समतुल्य धनराशि आदि सभी को अतिक्रमण के नाम पर रोक कर रखा गया है। इसके विपरीत मूल किसानों की आबादी का भी विनिय मितीकरण नहीं करके उल्टा अतिक्रमण बताकर सभी लाभों को पिछले 3:5 वर्ष से रोक कर रखा गया है । पिछले 3.5 वर्ष से किसानों का शोषण बादस्तूर जारी है । किसान यूनियन कई वर्ष से सभी प्राधिकरणो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल में गौतम बुद्ध नगर के मूल किसानों के बच्चों को शिक्षा अनुसार रिक्त पदों पर नौकरियां प्रदान की जाए। इन सभी बिंदुओं पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने फिर 15 दिन के अंदर अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कार्यवृत्त बनाकर किसानों के लिए कुछ अच्छा ही होगा करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन प्रेषित करने में शर्मा यादव, रमेश चंद दीवान, मुकेश बीडीसी, श्याम सिंह, अरुण प्रधान, संजय यदुवंशी, उधम यादव, राजेश उपाध्याय, पहलवान बाबूराम आदि उपस्थित रहे।