देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। शाम को वह गलगोटिया यूनिवर्सिटी में सुभाष स्वराज सरकार अभियान के अंतर्गत शोध लेखन के प्रतिभागियों के युवा शोधवीर समागम का उद्घाटन करेंगे। इसका आयोजन भारतीय शिक्षण मंडल के युवा आयाम एवं रिसर्च फॉर रिसर्जेन्स फाउंडेशन नागपुर कार्यक्रम करा रहा है। समागम में सुभाष चंद्र बोस के जीवन से जुड़े विभिन्न पक्षों पर शोध लेखन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। यह समागम 3 दिन तक चलेगा देश भर के 4000 से अधिक शोध वीर इसमें हिस्सा ले रहे हैं