नोएडा के फेज-2 में बनीं राफे एमफाइबर प्राइवेट लिमिटेड के कार्यक्रम में शनिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा आ रहें है। कार्यक्रम को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण के अफसर बृहस्पतिवार को तैयारियों में जुटे रहे। अधिकारियों ने बताया कि सबसे पहले गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे।
वहां से हेलीकॉप्टर के जरिये नोएडा के सेक्टर-113 आएंगे। यहां प्राधिकरण की ओर से खाली जमीन पर हेलीपैड बनाने का काम जोरशोर से शुरू कराया गया है। यहां से कंपनी तक सड़क मार्ग से जाएंगे जो कि करीब दो किमी तक है। कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री वापस लखनऊ रवाना हो जाएंगे। हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है। अफसरों के मुताबिक रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री डिफेंस उत्पाद के तहत ड्रोन बनाने वाली कंपनी में आ रहे हैं। यहां वह ड्रोन बनाने की तकनीक से वाकिफ होंगे।

