संदिग्ध हालात में मिला बर्ड फार्म मालिक का शव
1 min read

संदिग्ध हालात में मिला बर्ड फार्म मालिक का शव

Ghaziabad news : मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव के जंगल में शुक्रवार को बर्ड फार्म के मालिक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के ममेरे भाई ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में रहने वाले शहजाद और शाहनवाज दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पास जंगल में अपने खेत में बर्ड फार्म है। मृतक शाहनवाज के भाई ने शहजाद ने बताया कि आजकल फार्म में बर्ड नहीं थी, शाहनवाज और शहजाद रात को बर्ड फार्म हाउस पर ही सोते थे। देर रात शहजाद घर पर रूक गया और शाहनवाज रात में अकेला ही फार्म पर सोया हुआ था। शाहनवाज दोनों पैरों से दिव्यांग था और उसकी शादी भी नहीं हुई थी। शुक्रवार सुबह बड़ा भाई शहजाद फार्म पर पहुंचा तो वहां चारपाई पर शाहनवाज मृत अवस्था में उल्टा पड़ा हुआ था। शहजाद ने काफी हिलाया-डुलाया, लेकिन उसमें सांस नहीं थी। तब शहजाद ने अपने घरवालों और पुलिस को सूचना दी। मृतक के ममेरे भाई प्रधान कामिल निवासी ग्राम मदापुर ने पुलिस को तहरीर दी है।
एसीपी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि नाहल गांव के जंगल में बर्ड फार्म हाउस पर नाहल निवासी शाहनवाज (35) का शव पड़ा मिला है। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। सम्भवत: किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया हो। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चल पायेगा।

यहां से शेयर करें