Online Fraud Cases in Noida । पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में साइबर अपराध पर प्रभावी रोकथाम व आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे 30 दिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर बुधवार को डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह व डीसीपी साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव द्वारा नोएडा आईटी सेल उपनिरीक्षक समरपाल व उनकी टीम के साथ थाना फेस-1 क्षेत्र अंतर्गत नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी, सेक्टर-15, नोएडा में नागरिकों को जागरूक किया गया। इस दौरान बताया कि केवाईसी अपडेट फ्रॉड, लिंक ओटीपी फ्रॉड, सेक्सटारसन, डिजिटल अरेस्ट, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, ओएलएक्स फ्रॉड, गेमिंग फ्रॉड, कस्टमर केयर अधिकारी, गिफ्ट कार्ड फ्रॉड, ट्रैवल कार्ड फ्रॉड, फॉरेन गिफ्ट कार्ड, क्यूआर कोड फ्रॉड, पासवर्ड फ्रॉड, क्रेडिट कार्ड लिमिट फ्रॉड आदि विषयों को लेकर साइबर ठग लोगों को गुमराह कर रहे है। इन्ही सब मुद्दों को लेकर जागरूक किया गया।
यह भी पढ़ें: Greater Noida: लूट चोरी की मोबाइल के साथ पकड़ा शातिर बदमाश, ऐसे देता था वारदात को अंजाम