डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में डीसीसी व डीएलआरसी की समीक्षा बैठक संपन्न

ghaziabad news  जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में वीरवार को
विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में डीसीसी और डीएलआरसी की समीक्षा बैठक काक आयोजन किया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक बुद्ध राम ने बैंक की सितम्बर तिमाही 2024 तक की उपलब्धि पर चर्चा की गई। बैठक में सभी बैंको की सितम्बर 2024 महीने तक प्राप्त की गई उपलब्धियों की बारी-बारी से समीक्षा की गई। समीक्षा में यह तथ्य सामने आया कि सितम्बर तिमाही में जिले के बैंकों के साख जमा अनुपात निर्धारित मानक से कम पाई गई।
जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को जिले में साख-जमा अनुपात को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया, साथ में पिछली तिमाही के तुलना में जिले की वार्षिक साख योजना में उपलब्धि असंतोषजनक रहने एवं जिन बैंकों की साख-जमा अनुपात 60 फीसदी से कम हासिल हुई, उन पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।

ghaziabad news

जिलाधिकारी ने बैंकरों को साख- जमा अनुपात एव वार्षिक ऋण योजना में और तेजी लाने का भी निर्देश दिया, साथ ही सभी बैंकों को आगामी तिमाही में ऋण योजना में लक्ष्य के अनुरुप प्रगति करने एवं ऋण जमा अनुपात को न्यूनतम 70 फीसदी तक लाने की कार्यनीति बनाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में पाया कि पंजाब नेशनल बैंक का साख-जमा अनुपात 24.41 फीसदी सबसे कम पाया गया, साख 3662.02 करोड़ के सापेक्ष जमा 15004.01 करोड़ है, जिस पर जिलाधिकारी ने गहरा रोष प्रकट किया है।
जिलाधिकारी ने जिले में सबसे कम सीडी रेशियो वाले बैंकों के प्रति नाराजगी व्यक्त की, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक 24.41, बैंक आॅफ बड़ोदा 27.43, यूनियन बैंक आॅफ इंडिया- 31.64, इंडियन बैंक 32.39, पंजाब एंड सिंध बैंक-35.41 रहे हैं। जिलाधिकारी महोदय ने सरकार और आम जनता से अपील की कि पंजाब नेशनल बैंक में पैसा जमा ना करें। क्योंकि यह बैंक सरकार की मंशानुरूप, जनहित और जनपद के विकास में बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहा है, जबकि बैंक इसके विपरीत? दिशा में कार्य कर रहा है।

ghaziabad news

जिलाधिकारी ने कहा कि सीडी रेशियों के कम होने का कारण एक सप्ताह में स्पष्ट करें। आवेदनों को लम्बित ना रखें और स्वीकृत आवेदनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए डिस्बर्स करना सुनिश्चित करें। यदि हम अपना कार्य समय पर कर दिया करें तो भ्रष्टाचार स्वत: ही कम हो जाएगा। एक जनपद—एक उत्पाद योजना के मद्देनजर जिलाधिकारी महोदय ने एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि शुक्रवार को शाम चार बजे आवेदक और बैकर्स के प्रतिनिधियों को साथ बैठाकर उनके आवेदनों को स्वीकृत या अस्वीकृत करते हुए सभी आवेदन निस्तारित किए जाउ। मामले में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
आरएम को ब्रांच वाईज परफॉर्मेंस चेक करनी चाहिए: सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारीअभिनव गोपाल ने कहा कि सरकारी योजनाओं एवं सीडी रेशियों के प्रति लगातार असंवेदनशीलता बरती जा रही है, जो कि असहनीय है। उन्होंने कहा कि बैकों के आरएम को ब्रांच वाईज सभी की परफॉर्मेंस पर निगरानी रखते हुए जांच करनी चाहिए कि कौन सी शाखा प्रबंधक ने बढ़िया व बेकार परफॉर्मेंस दी है। जिससे की जनपद के सीडी रेशियों में सुधार किया जा सके।
डीएम साहब आप ना होते तो हमारा लोन स्वीकृत नहीं होता:लाभार्थी
बैठक में छह माह 15 दिन में लोन की धनराशि खाते में आने पर महिला ने खुशी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी को हनुमान चालीसा भेंट की व गणमान्यों को मिठाई खिलाई।
जिलाधिकारी ने सभी बैकर्स से कहा कि यह बहुत शर्मनाक बात है कि आप लोगों का इस तरह उत्पीड़न करते है। इस महिला को साढ़े छ: माह बाद लोन मिला, वो भी तब जब अधिकारियों को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। जब लोन स्वीकृत हो जाता है तो उसके बाद डिस्बर्स करने में आप लोगों को क्या समस्या आती है।
समीक्षा बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी प्रजा श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, एलडीओ आरबीआई जितेंदर मोरे, नाबार्ड की डीडीएम कुमारी अलका, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान एवं सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जिला समन्वयक मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें