दयावती मोदी पब्लिक स्कूल ने भारत धरोहरों की भूमि के रूप मनाया वार्षिक उत्सव

modinagar news  दयावती मोदी पब्लिक स्कूल में विद्यालय का वार्षिकोत्सव राय बहादुरनी दयावती मोदी के 109 वें जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को प्रगतिशील भारत, धरोहरों की भूमि के रूप मनाया गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. एन पी सिंह ने विद्यालय के बोर्ड परीक्षा के उत्कृष्ट परिणाम बताया।
उन्होंने मानवता के महत्व को समझाते हुए बताया कि आज का मानव कितना अधिक स्वार्थी और आत्म केंद्रित हो गया है। जूनियर विंग के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत नत्य से यह संदेश दिया गया कि हमें सदैव अपने तिरंगे की आन, बान और शान को बनाए रखना चाहिए।
जहां भगवान शिव योग के आदि प्रवर्तक आदियोग गुरु और योग के जन्मदाता के रूप में जाने जाते हैं।
इस मौके पर नंदनी मोदी, प्रिया मोदी, मि0 मार्शलू, एनपी बंसल, राजू तायल, रोहित शर्मा, सदस्य प्रबन्धक समिति डॉ जे. सी चावला, राजीव बोवल, अनिल कुमार गुप्ता, आशीष गुप्ता एवं आर के तायल आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें