सूटकेस में लाश लेकर थाने पहुंची बेटी: बोली सर, मैंने अपनी मां को मार डाला

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कलयुगी बेटी ने अपनी ही मां के मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी बेटी ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर डाली और फिर मां की लाश को सूटकेस में डाल माइको लेआउट थाने लेकर पहुंची। पुलिस के सामने युवती ने खुद अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत युवती को गिरफ्तार कर लिया।

 

यह भी पढ़े : 25000 से ज्यादा बायर्स को मालिकाना हक दिलाने को बिल्डरों पर चला रजिस्ट्री विभाग का डंडा

जानकारी के मुताबिक, 39 वर्षीय युवती अचानक एक सूटकेस लेकर माइको लेआउट थाने पहुंची जहां युवती ने बताया कि वह एक फिजियोथेरेपिस्ट है और उसने अपनी मां की हत्या कर दी क्योंकि उसके और मां के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े होते थे। इसलिए उसने तंग आकर अपनी मां की हत्या कर डाली।
युवती ने बताया कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है यहां वह अपने पति, सास और मां के साथ रहती है। वारदात के बारे में उसने बताया कि जब उसने अपनी मां का मर्डर किया तब उस समय उसका पति घर पर नहीं था और उसकी सास दूसरे कमरे में थी। वहीं अब पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

यहां से शेयर करें