दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को लेकर बेटी ईशा देओल ने दी बड़ी खबर

बॉलीवुड में अपनी दमदार फिल्मों के लिए जाने जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र को लेकर उनकी बेटी ईशा देओल ने बड़ा बयान दिया है सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर विराम लगाएं है। धर्मेंद्र पिछले काफी समय से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। कई जगह उनके निधन की खबरें आ गईं, मगर ईशा देओल और हेमा मालिनी ने इस बात पर नाराजगी जताई है। हेमा मालिनी ने पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि उनकी सेहत में सुधार हैं और इस तरह की खबरें फैलाई जा रही हैं। वहीं बेटी ईशा देओल ने भी पोस्ट करके जानकारी दी है कि धर्मेंद्र की हालत स्थिर है।

धर्मेंद्र ने साल 1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे फिल्म से डेब्यू किया। धर्मेंद्र को 60 के दशक में मिलन की बेला, फूल और पत्थर और आए दिन बहार के जैसी फिल्मों के लिए लोकप्रियता हासिल मिली और फिर आने वाले सालों में उन्होंने कई सफल फिल्में दीं और स्टार बन गए। उन्हें भारत का ही-मैन कहा जाता है। धर्मेंद्र ने 60,70 और 80 के दशक में आंखें, शिकार, आया सावन झूम के, जीवन मृत्यु, मेरा गांव मेरा देश, सीता और गीता, राजा जानी , जुगनू, यादों की बारात, दोस्त, शोले, प्रतिज्ञा, चरस, धरम वीर, गुलामी, हुकूमत, आग ही आग, ऐलान-ए-जंग और तहलका जैसी फिल्मों में काम किया। वहीं, 1990 के दशक के अंत में, वह कई सफल और प्रशंसित फिल्मों में चरित्र भूमिकाएं निभाते दिखाई दिए। इन फिल्मों में- प्यार किया तो डरना क्या, लाइफ इन मेट्रो, अपने, जॉनी गद्दार, यमला पगला दीवाना और इधर कुछ सालों में वे रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए।

बता दें कि 1997 में, उन्हें बॉलीवुड में उनके योगदान के लिए फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला। वह भारत की 15वीं लोकसभा के सदस्य थे, और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से राजस्थान के बीकानेर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।

 

यह भी पढ़ें: बिना नंबर प्लेट की बाइक से करते थे चेन स्नैचिंग, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

 

यह भी पढ़ें: नशे के धंधे पर पुलिस का शिकंजाः साढे 4 किलो गांजे के साथ तीन गिरफ्तार

यहां से शेयर करें