Dankaur news: शहीद दरियाव सिंह की स्मृति में पुस्तकालय निर्माण की मांग, करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

Dankaur news: 1857 की क्रांति के वीर योद्धा शहीद दरियाव सिंह नागर की स्मृति में पुस्तकालय निर्माण की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन मंगलेश दुबे को सौंपा।
संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय और मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि शहीद दरियाव सिंह नागर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ 1857 की आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी थे। अंग्रेजों ने उन्हें बुलंदशहर के ‘काले आम’ पर फांसी पर लटका दिया था। दुर्भाग्यवश आज की युवा पीढ़ी उनके बलिदान से अपरिचित है। प्रवीण भारतीय ने कहा कि शहीद की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने और युवाओं को प्रेरणा देने के उद्देश्य से उनके नाम पर एक आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज के विकास की नींव है और पुस्तकालय उसका आधार स्तंभ। पुस्तकालय के माध्यम से युवा न केवल शहीद के बलिदान को जान सकेंगे बल्कि देशभक्ति और नैतिक मूल्यों की दिशा में भी प्रेरित होंगे।

Noida News:डूब क्षेत्र में चल रहा बुलडोज़र, गरीबों की कमाई हो रही पानी पानी

यहां से शेयर करें