रबूपुरा में दलित की हत्याः अरोपी गिरफ्तार नही, अब राजनीतिक पार्टी कूदी, सीएम योगी ने भी की बात

Greater Noida: रबूपुरा के आंबेडकर नगर मोहल्ला के रहने वाले किशोर की उसके जन्मदिन पर कुछ दंबगों ने पीटाई की। कई दिनों तक इलाज चलता रहा लेकिन युवक जिन्दगी से हार गया। दलित किशोर की हत्या का मामला गर्माता जा रहा है। राजनीतिक दल भी इस मामले में कूद गए है। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने पीड़ित परिवार से सीएम योगी की फोन पर बात कराई। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से बात कर इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया। दलित किशोर की मौत के बाद महाराणा प्रताप चौक पर शुक्रवार सुबह लोगों ने जाम लगा दिया। इससे रबूपुरा.झाझर रोड पर सुबह साढ़े सात से साढ़े नौ बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई रही। डीसीपी ग्रेटर नोएडा के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खत्म किया।
ऐसे हुई वारदात

बता दें कि रबूपुरा के सैय्यद का तालाब क्षेत्र में अनिकेत 15 अक्तूबर को जन्मदिन पर पार्टी करने के लिए अपने चाचा सुमित और भाई के साथ गया था। यहां पुराने झगड़े को लेकर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया। हमले में अनिकेत और सुमित घायल हो गए। अनिकेत की गंभीर हालत देख उसे पहले जिम्स और बाद में शारदा अस्पताल रेफर किया गया। दो दिन बाद हालत बिगड़ने पर अनिकेत को दिल्ली के लोकनायक अस्पताल भेज दिया गया। जहां शुक्रवार सुबह चार बजे अनिकेत ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। जाम और हंगामे की सूचना पर पहुंचे डीसीपी साद मियां खान, एडीसीपी सुधीर कुमार ने ग्रामीणों को शांत कराते हुए जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम खोला। आंबेडकर मोहल्ला निवासी दीपक ने बताया कि नवरात्र में मां काली की शोभायात्रा के दौरान अनिकेत को पीटा था।
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला हत्या में बदलकर आरोपियों की तलाश में दबिश डालनी शुरू कर दी है। पुलिस ने नामजद आरोपियों में से दो को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। पांच अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए पांच टीमों का गठन हुआ है।

राजनीतिक दल के नेता सक्रिय
रबूपुरा में अनिकेत की मौत के बाद राजनीतिक दल के नेता सक्रिय हो गए। इस मामले में वोट बैंक की राजनीति न हो इसके लिए मुख्यमंत्री ने किशोर अनिकेत के दादा से बात की। वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती तक मामला पहुंचने पर मेरठ मंडल अध्यक्ष समेत जिले की टीम मौके पर पहुंच गई। समाजवादी पार्टी के नोएडा क्षेत्र से प्रत्याशी भी मौके पर पहुंचे। अनिकेत के मामा बहुजन समाज पार्टी से संबंधित हैं। उन्होंने घटना वाले दिन ही पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश मंडल प्रभारी ओमप्रकाश कश्यप, बसपा जिलाध्यक्ष लख्मी सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और न्याय न मिलने पर आंदोलन की बात कही। जिलाध्यक्ष लख्मी सिंह का कहना है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश मंडल अध्यक्ष को मौके पर मदद के लिए भेजा है। उनका कहना है कि पूर्व में उन्होंने स्वयं पीड़ित पक्ष का मामला दर्ज करवाने में मदद की है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से लगाई थी गुहार

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राहुल अवाना ने बताया कि अनिकेत पर हमले के बाद मामला दर्ज कराने के लिए उन्होंने स्वयं पीड़ित परिवार की मदद की। उन्होंने स्वयं परिवार के लोगों को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलवाया और आर्थिक मदद की।

एडीसीपी ग्रेनो सुधीर कुमार का बयान

तनाव को देखते हुए पीएसी और पुलिस बल की क्षेत्र में तैनाती है। पुलिस की पांच टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही रबूपुराए जेवर और इकोटेक.1 थाने की पुलिस को भी तैनात है। एलएनजेपी अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद किशोर के शव शाम चार बजे रबूपुरा के मोहल्ला आंबेडकर नगर लाया गया। इस दौरान मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी। शाम को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

 

यह भी पढ़ें: रोमांटिक-फेमिली ड्रामा ‘जस्सी वेड्स जस्सी’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

यहां से शेयर करें