दादरी: ग्रामीणों ने किया मोबाइल टावर लगाने का विरोध, लगाया जाम

दादरी। बिसाडा में मोबाईल टावर लगाने के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांव के लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। जारचा कोतवाली प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया की बिसाहडा गांव निवासी  नीरू पत्नी स्वर्गीय विनीत के मकान पर मोबाईल टावर लगाने का काम चल रहा है।

यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश में कांग्रेस का गठबंधन पर दांव, इस फार्मूलें से लड़ेंगे चुनाव

उस मोबाईल टावर का गांव के लोग विरोध कर रहे हैं गांव के कुछ लोगों ने इसी बात को लेकर गांव की सड़क पर इकट्ठा हो गए और गांव में मकान की छत पर लग रहे मोबाइल टावर का विरोध करने लगे, मामले की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांव के लोगों को समझा बूझकर मामला शांत किया फिलहाल मोबाइल टावर का काम रुकवा दिया गया है।

यहां से शेयर करें