दादरी: रोटरी क्लब ने जरूरतमंद छात्रों को वितरित किए टैबलेट
दादरी । रोटरी क्लब ने बच्चों को नि:शुल्क टैबलेट वितरण किए। रोटरी क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा ग्रहण करने के तरीके आधुनिक हो गए हैं। कोरोना काल के दौरान भी छात्रों को Online शिक्षा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे में कई छात्र है जो टेबलेट या स्मार्टफोन उपलब्ध ना होने के कारण Onlineशिक्षा नहीं प्राप्त कर सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए। रोटरी क्लब दादरी ने राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज बिसाहडा के 17 छात्र छात्राओं को टैबलेट्स दिए। नागरिक शास्त्र प्रवक्ता राजकुमार शर्मा ने बताया की कक्षा 9 से 12 तक का संपूर्ण पाठ्यक्रम ई टेबलेट में उपलब्ध है।
यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों को बातएं लोकसभा चुनाव में जीत के ये मंत्र
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ललित खन्ना, डिस्ट्रिक्ट सचिव विजय भूषण, धर्मेंद्र शर्मा अध्यक्ष, प्रमोद बंसल सचिव, टीकाराम शर्मा, आर पी शर्मा, राजकुमार शर्मा,विनोद गोयल, मनीष गर्ग, मनोज मित्तल, आदेश गोयल,अनुराग अग्रवाल,विनय गर्ग, अजय गर्ग,दीपक गर्ग, रोहित शर्मा, अखिल गर्ग,अजय प्रोफेसर, सुमित गर्ग आदि लोग मौजूद रहे।