Chhath Puja / Dadri News: नगर में छठ पूजा को लेकर भगवान विश्वकर्मा एवं छठ पूजा समिति ने तैयारी का दौर शुरू कर दिया है। समिति पिछले 22 वर्षों से दादरी में छठ पूजा का आयोजन कर रही है।
शुक्रवार को समिति के संयोजक एवं संरक्षक सुधीर वत्स के घर बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि इस वर्ष भी पूजा पंडित प्रेम वत्स के खेत में, सिद्धि विनायक स्कूल के पास बने कृत्रिम तालाब पर आयोजित की जाएगी। 25 अक्टूबर को नहाए-खाए से व्रत प्रारंभ, 26 को खरना पूजा, 27 को अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य और पूजा का मुख्य दिन रात्रि में हिंदी-भोजपुरी भöि जागरण
28 को सूर्योदय पर सूर्य नारायण को अर्घ्य देकर व्रती पुरुष एवं महिलाएं पूजा संपन्न करेंगे। समिति ने बताया कि नगर में स्थायी घाट न होने के कारण स्थानीय प्रशासन और नागरिकों के सहयोग से कृत्रिम तालाब बनाकर पूजा कराई जाती है। मीटिंग में समिति के सदस्य हरेंद्र, सत्यनारायण, विश्वनाथ, सतेंद्र, उमेश, मनोज, लोकनाथ, जितेंद, चंद्रिका, रामजी, श्रीराम, आशीष पांडे, राजदेव, दशरथ, रामचंद्र, श्यामबाबू, किशोरी, दीपक, मुंशी, संदीप, विकास, हरकेश, डी एन ठाकुर, मुन्ना, सुनील, पंकज, विनय, संतोष सहित अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े: नई दिल्ली: कावेरी अपार्टमेंट में भीषण आग, छह दमकल गाड़ियां पहुंचीं मौके पर

