Dadri News: थाना दादरी पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि वादी आर.बी. सिंह, सहायक अभियंता, उ.प्र. राज्य सेतु निगम, सेतु निर्माण इकाई ग्रेटर नोएडा ने अजायबपुर स्टोर स्थल से चोरी की घटना के संबंध में थाना दादरी पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी विपिन रावल उर्फ गोलू पुत्र शैलेन्द्र निवासी ग्राम घोड़ी बछेड़ा को अजायबपुर पुल के पास पानी की टंकी गोल चक्कर से जे-वर्ल्ड गोल चक्कर की ओर जाने वाली सर्विस रोड के पास से दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए दो समरशिबल पंप और एक बड़ा लोहे का बोल्ट बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने दो दिन पहले अजायबपुर पुल के नीचे बने निगम सेतु के समीप झाड़ियों में पड़े कंटेनर से चोरी की थी और सामान पास की झाड़ियों में छुपा दिया था। साथ ही कुछ सामान फेरी करने वालों को बेचने की भी बात कबूल की।

