हमलावरों की गिरफ्तारी पर दादरी पुलिस का किया सम्मान

Dadri News: करीब एक सप्ताह पूर्व दादरी रेलवे रोड पर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपचंद भाटी पर चाकू से हमला हुआ था, जिसमें मेडिकल संचालक रूप सिंह भाटी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद दादरी पुलिस ने तत्परता और गंभीरता दिखाते हुए मात्र 48 घंटे के भीतर ही हमलावरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इसी सराहनीय कार्य के लिए तिलपता गांव के ग्रामीणों ने दादरी कोतवाल अरविंद कुमार एवं उनकी टीम का जोरदार स्वागत किया। सूबेदार भागमल सिंह के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने कोतवाल सहित पूरी पुलिस टीम को फूलमालाएं पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर चौधरी दुष्यंत, रामकुमार, मौल सिंह, सुरेश प्रधान, अनिल भाटी, ईश्वर सिंह, हवलदार जयपाल सिंह, अनुज, रविंद्र नगर समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई, साहस और जनता की सुरक्षा के प्रति समर्पण की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। क्षेत्रवासियों ने कहा कि इस कार्रवाई ने पुलिस पर जनता का विश्वास और मजबूत किया है तथा कानून व्यवस्था के प्रति लोगों का भरोसा और बढ़ा है।

यह भी पढ़ें: जडेजा-सिराज के बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में पारी और 140 रनों से हराया, बुमराह की झोली खाली

यहां से शेयर करें