Dadri News: सेंटहुड कान्वेंट स्कूल में योग शिविर शुरू
1 min read

Dadri News: सेंटहुड कान्वेंट स्कूल में योग शिविर शुरू

Dadri News: । सेंटहुड कान्वेंट स्कूल  दादरी में 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के निमित्त आज से तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। साक्षी रावल द्वारा प्राणायाम तथा मेडिटेशन से अनेको रोगों को दूर करने के अभ्यास कराए गए। अनिल भाटिया ने अपने जीवन में योग की अनिवार्यता पर बल दिया ।  मुक्तिनाथ मिश्रा  ने योग के साथ यज्ञ के सूक्ष्म लाभ बताएं।

यह भी पढ़ें: New Delhi : जीएफसीजे कंटेनर मालगाड़ी के लोको पायलट की लापरवाही से हुआ रेल हादसाः रेलवे

 

स्वर्णकार समाज के नगर अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा योग के प्रति जागरूकता लाने के लिए युवाओं को आकर सर्वप्रथम पहल करनी होगी, डॉक्टर की लाइन में लगने से बेहतर अपने शरीर को योग के प्रति ले जाएं, ताकि स्वास्थ्य लाभ मिल सके। प्रथम दिन के योग शिविर में संदीप शर्मा, सोनू  सिंघल, ओमकार नागर, मनोज गर्ग, त्रिलोक चंद, संदीप गर्ग, अनिल वर्मा, ज्ञानचंद रावल, संभव भाटिया, बृजेश कुमार, चेतन गर्ग, अमित जैन, आदि महिला शक्ति सहित सैकड़ो योग प्रेमियों की उपस्थिति रही।

यहां से शेयर करें