Dadri News: चोरों ने बंद मकान में किया हाथ साफ

Dadri News। थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत एएसआर रेजिडेंस बिश्ननूली में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर मकान से सोने चांदी व घर का अन्य सामान चोरी करके ले गए। चोरों ने इस चोरी की घटना को उस समय अंजाम दिया जब मकान मालिक मकान का ताला लगाकर परिवार के साथ अपने गांव गया हुआ था। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत लिखकर पुलिस को दी। पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : डीजे पर डांस करते करते गिरा युवक और हो गई मौत, डाक्टरों ने बताया ये कारण…

जानकारी के अनुसार राजीव पुत्र कप्तान सिंह मूल रूप से इटावा क्षेत्र का रहने वाला है। लेकिन करीब 2 साल से थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत ए एस आर रेजिडेंस बिश्ननूली मैं मकान बनाकर परिवार के साथ रहकर ग्रेटर नोएडा में सिक्योरिटी में काम करता है। पीड़ित ने बताया की 20 तारीख को मकान का ताला लगाकर अपने परिवार के साथ अपने गांव किसी काम से गया था। जब वह गांव से वापस आया तो उसने देखा की मकान पर लगा ताला टूटा हुआ है। उसने मकान के अंदर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। मकान के अंदर रखी अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। चोर अलमारी से करीब 10 तोले सोने के जेवरात व करीब 1 किलो के आसपास चांदी के सिक्के तथा घर का अन्य सामान चोरी करके ले गए। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत लिखकर पुलिस को दी। पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यहां से शेयर करें