Dadri News: थाना दादरी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 28 पव्वे अवैध शराब और एक चाकू बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सोमवार को पुलिस टीम ने बिसाहड़ा अंडरपास के पास दबिश देकर आरोपी फिरोज पुत्र मोहम्मद सईद, निवासी रज्जाक वाली गली, नई आबादी कस्बा व थाना दादरी (जनपद गौतमबुद्धनगर) को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध शराब व चाकू बरामद हुआ।

