Dadri News: एनटीपीसी प्लांट में ओवरलोड ट्रक पलटा

Dadri News:। एनटीपीसी दादरी (NTPC Dadri) में प्रतिदिन सैकड़ो ट्रैकों के द्वारा राख ढुलाई होती है जिसको प्लांट के एसमाउंट एरिया से भरा जाता है, लेकिन प्लांट के अंदर ही कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है। बुधवार को कंपनी का एक ओवरलोड ट्रक भरकर चला जो कुछ ही दूरी पर जाकर पलट गया। गनीमत रही कि कोई भी हादसे का शिकार नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार  जब यह ट्रक राख लेकर प्लांट से बाहर जाने के लिए रोड पर चल रहा था तभी इसका एक टायर कच्चे रास्ते में उतर गया उसके बाद ड्राइवर ट्रक को कंट्रोल नहीं कर पाया और ट्रक पलट गया हादसे में ड्राइवर को कोई भी चोट नहीं आई।

यह भी पढ़ें: Dadri News: युवा खिलाड़ियों ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में लहराया परचम

बीएमएसके जिला अध्यक्ष अवनीश ने बताया कि कई वर्षों से प्लांट से आने जाने वाली गाड़ियां सभी अंडरलोड चलती थी लेकिन पिछले दिनों से देखा गया है कि प्लांट से निकलने वाली हर एक गाड़ी को ओवरलोड भरकर निकाला जाता है जो या तो प्लांट के अंदर ही दुर्घटना का शिकार हो जाती है या प्लाट के बाहर रोड पर पलट जाती है।   एनटीपीसी एस यूटिलाइजेशन विभाग के एजीएम धर्मेंद्र लाल से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह माउंट एरिया में ज्यादातर रास्ते कच्चे होते हैं इसके कारण यह हादसे हुए हैं जो ड्राइवर रास्तों से अलग चले जाते हैं वह फस भी जाते हैं। बाकी इस ट्रक में किसी तरह ड्राइवर कंडक्टर को चोट नहीं आई है।

यहां से शेयर करें