Dadri News: दूध के कैंटर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

Haryana :

Dadri News। थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड पर एक बेलगाम दूध के कैंटर ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना बादलपुर प्रभारी अमरेश सिंह ने बताया की दिनेश पुत्र बिजेंद्र निवासी दुराई अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम के लिए कहीं जा रहा था। जब वह जीटी रोड एयर फोर्स के समीप पहुंचा उसी दौरान एक कैंटर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में व्यक्ति को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

यह भी पढ़े : पुलिस को मिले कई अहम क्लू, अब रवि काना के तमाम नजदीकियों पर कसेगा शिकंजा

यहां से शेयर करें