Dadri News: गौ सेवा आयोग के सदस्य ने किया गौशाला का निरीक्षण

Dadri News: । गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने टीम के साथ मौजूद रहे। उन्होंने गौशाला की सुविधाओं को देखते हुए गौशाला का संचालन केसे चल रहा है पुरी जानकारी प्राप्त की। गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने बताया योगी सरकार की किसान योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिये गाँव-गाँव गौष्ठी का आयोजन होना चाहिए ,गायों को बचाने के लिये गौचर भूमि तत्काल मुक्त हो। तभी गायों को बचाया जा सकता है, प्रत्येक व्यक्ति को एक गाय अपने घर मे रखनी चाहिये। गौ शाला के बाद गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने बिसरख ब्लांक के अधिकारियों के साथ क्षेत्र के किसानों के साथ बैठक कर गाय की उपयोगिता के बारे में विस्तार से चर्चा की।

यहां से शेयर करें